Advertisement

अर्जुन को बाबा क्यों कहती हैं पर‍िणीत‍ि, पहली बार हुआ खुलासा

अर्जुन कपूर संग पर‍िणीत‍ि चोपड़ा की फ‍िल्म नमस्ते इंग्लैंड जल्द र‍िलीज होने वाली है. इस फिल्म में दोनों स्टार रोमांट‍िक अंदाज में नजर आने वाले हैं.

अर्जुन कपूर-पर‍िणीत‍ि चोपड़ा अर्जुन कपूर-पर‍िणीत‍ि चोपड़ा
ऋचा मिश्रा
  • मुंबई,
  • 02 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

अर्जुन कपूर संग पर‍िणीत‍ि चोपड़ा की फ‍िल्म नमस्ते इंग्लैंड जल्द र‍िलीज होने वाली है. इस फिल्म में दोनों स्टार रोमांट‍िक अंदाज में नजर आने वाले हैं. लेकिन दोनों की र‍ियल लाइफ की बात करें तो परिणीत‍ि हमेशा अर्जुन कपूर को बाबा कहकर बुलाती है.

मुंबई में इंडिया टुडे के सफाईगीरी समिट एंड अवॉर्ड शो में पहली बार परिणीत‍ि चोपड़ा ने बताया कि आख‍िर ऐसी क्या वजह है कि वो अर्जुन को बाबा कहकर बुलाती है.

Advertisement

एक्ट्रेस ने कहा, "ये नाम सामने आया हमारी पहली फिल्म से, जब हम इश्कजादे में काम कर रहे थे. इस फिल्म के दौरान फिल्म टीम के सभी लोग अर्जुन को बाबा और मुझे बेबी कहकर बुलाते थे. वो सब हमारे साथ स्टार वाला ब‍िहेव करते थे, जैसे हम बहुत बड़े स्टार बन गए हैं. ये सुनते हुए ही हमने एक-दूसरे को बाबा और बेबी कहना शुरू कर द‍िया. पर‍िणीत‍ि ने कहा, आज इतना टाइम बीत जाने के बाद अर्जुन ने मुझे पर‍िणीत‍ि कहना तो छोड़ द‍िया लेकिन मैं उसे आज भी बाबा कहकर बुलाती हूं" 

बता दें इश्कजादे के बाद दोनों स्टार नमस्ते इंग्लैंड में एक बार अपनी जोड़ी का जादू बिखेरने आ रहे हैं. अर्जुन कपूर संग पर‍िणीत‍ि की जोड़ी को र‍ियल और रील दोनों ही जगह बहुत पसंद किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement