Advertisement

रेस 3 का हनीमून पीरियड खत्म, 150 Cr कमाने पर भी फ्लॉप है सलमान की फिल्म!

बॉक्स ऑफिस पर अबतक जबरदस्त कमाई कर रही रेस 3 ने 12वें दिन भी करोड़ों का कलेक्शन किया है.  हालांकि ट्रेड एनालिस्ट इसे फ्लॉप बता रहे हैं. वो तमाम वजहें भी गिना रहे हैं कि क्यों भारत में 150 करोड़ कमाने वाली ये फिल्म फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. आइए जानते हैं इसकी वजह...

रेस 3 रेस 3
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 27 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

बॉक्स ऑफिस पर अबतक जबरदस्त कमाई कर रही रेस 3 ने 12वें दिन भी करोड़ों का कलेक्शन किया है.  हालांकि ट्रेड एनालिस्ट इसे फ्लॉप बता रहे हैं. वो तमाम वजहें भी गिना रहे हैं कि क्यों भारत में 150 करोड़ कमाने वाली ये फिल्म फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. आइए जानते हैं इसकी वजह...

बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन में 10 रिकॉर्ड, क्या सुपरहिट हुई रेस 3?

Advertisement

खत्म हुआ हनीमून पीरियड़

पहले ही दिन साल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने वाली रेस 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 7 दिन में 10 रिकॉर्ड बना लिए हैं. इतने रिकॉर्ड बनाने के बावजूद रेस 3 को सलमान की बड़ी फ्लॉप बताया जा रहा है. फिल्म की कमाई की बात करें तो रिलीज के 11वें दिन तक रेस 3 ने 158 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. सलमान के स्टारडम के चलते ही इस फिल्म ने जितनी कमाई करनी थी कर ली, लेकिन अब इसमें धीरे-धीरे गिरवाट देखने को मिल रही है.

यही नहीं दो दिन बाद इस फिल्म की कमाई में तो और भी कमी आ सकती है. क्योंकि 29 जून को साल की मच अवेटेड फिल्म संजू रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के लिए दर्शकों का क्रेज देखकर तो यही लग रहा है कि आने वाला समय रेस 3 के बिजनेस को धूमिल करेगा ही. और अंग्रेजी के फ्रेज में कहें तो रेस 3 का हनीमून पीरियड खत्म हो गया है. दरअसल, रेस 3 रिलीज होने के बाद से अब तक कोई ऐसी फिल्म आई ही नहीं जो रेस 3 को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे सके.

Advertisement

'संजू' की रिलीज से पहले ट्विटर पर भिड़े रणबीर-सलमान के फैंस, ऐसे उड़ाया मजाक

क्यों फ्लॉप मानी जाए सलमान की इस फिल्म को?

सलमान खान की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म "सुल्तान" की बात करें तो इस फिल्म ने पहले ही वीकेंड में 180 करोड़ कमा लिए थे. जितनी कमाई सुल्तान ने तीन दिन में की उतनी कमाई रेस 3 12 दिन में भी नहीं कर पाई. 160 करोड़ के बड़े बजट के बावजूद ये फिल्म भारत में अपने बजट के आंकड़े को भी पार नहीं पाई है. बड़े बजट के आगे मुनाफा काफी कम है. फिल्म की विदेशी कमाई को छोड़ दिया जाए तो लगता है रेस 3 के लिए अब 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने की भी उम्मीद कम ही बची है.वैसे दुनियाभर के कलेक्शन के लिहाज से ये फिल्म 250 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है.  

सलमान का स्टारडम सिर्फ फैन्स तक

अगर इंडस्ट्री में सलमान के  चाहने वालों की कमी नहीं है तो उनके हेटर्स भी कम नहीं. रेस 3 की आलोचना करने वाले क्र‍िटिक्स ने कहीं ना कहीं उन दर्शकों के दिल की बात बयां कर दी है जो सलमान फ्रेंचाइजी वाली फिल्मों से ऊब चुके हैं. एक्शन तो ठीक है लेकिन अब ना सिर्फ हेटर्स बल्कि‍ सलमान के फैन्स भी अच्छी कहानी की उम्मीद रखते हैं. ट्यूबलाइट और रेस 3 की कमजोर कहानी के बाद अगर अब सलमान ने ऐसी और कोई बिना सिर पैर की कहानी वाली फिल्म की तो उनके लिए काफी मुश्किल होगी. कहने का मतलब ये है कि फैन्स की शि‍फ्टिंग उनके आलोचकों के ग्रुप में ना बढ़ने लगे. यही वजह है कि अब तक फैन्स की बदौलत जो बिजनेस होना था हो लिया वरना ये फिल्म बड़ी डब्बा बंद ही साबित होती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement