Advertisement

क्यों सिद्धार्थ शुक्ला ने नहीं लिया 10 लाख का मनी बैग? एक्टर ने बताई वजह

Bigg Boss 13 सिद्धार्थ शुक्ला की फीमेल्स के बीच तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. सिद्धार्थ को पूरे सीजन फैंस का भरपूर प्यार और सपोर्ट मिला था. सिद्धार्थ टीवी इंडस्ट्री में कई सालों से काम कर रहे हैं.

Bigg Boss 13 सिद्धार्थ शुक्ला Bigg Boss 13 सिद्धार्थ शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला रियलिटी शो जीतने आए थे. सिद्धार्थ का फॉर्मूला है कि वे जो भी काम करते हैं उसमें जीतने के इरादे से उतरते हैं. उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के लिए मेहनत की और शो के विजेता बन गए.

सिद्धार्थ ने क्यों नहीं लिए 10 लाख रुपये?

शो के फिनाले वाले दिन टॉप-6 कंटेस्टेंट्स को 10 लाख का मनी बैग ऑफर हुआ था. जिसे पारस छाबड़ा ने उठाया था. अब एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला से बड़ा ही मजेदार सवाल पूछा गया. सवाल था कि क्यों सिद्धार्थ ने 10 लाख का मनी बैग लेकर शो नहीं छोड़ा? सिद्धार्थ ने भी इस सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. एक्टर ने कहा- क्योंकि मैं पहले दिन से ट्रॉफी के पीछे था.

Advertisement

विंदू दारा सिंह के सपोर्ट करने पर सिद्धार्थ शुक्ला ने कही ये बड़ी बात

''अगर विनिंग अमाउंट 5 लाख होते और मनी बैग में 10 लाख ऑफर किए जाते, तब भी मैं ट्रॉफी को ही लेता. मैं ट्रॉफी जीतना चाहता था. मेरा बस यही मोटिव था.'' बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला की देशभर में फीमेल्स के बीच तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. सिद्धार्थ को पूरे सीजन फैंस का भरपूर प्यार और सपोर्ट मिला था. सिद्धार्थ टीवी इंडस्ट्री में कई सालों से काम कर रहे हैं.

क्या सलमान ने बिग बॉस में किया था सिद्धार्थ को फेवर? एक्टर ने दिया जवाब

ये भी एक वजह हो सकती है कि एक्टर को अपने फैंडम और गेम पर भरोसा था कि वे शो जीत जाएंगे. सिद्धार्थ शुक्ला की जीत पर चाहे ढेरों सवाल उठ रहे हों लेकिन एक्टर ने गेम को पैशनेटली खेला. इस बात में कोई दो राय नहीं कि सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस में अपने हर इमोशंस दिखाए. चाहे वे प्यार की फीलिंग्स हो या नफरत की. शो में सिद्धार्थ शुक्ला की शहनाज गिल संग बॉन्डिंग काफी पसंद की गई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement