Advertisement

कोरोना पॉजिटिव कनिका किसे मिलने गईं थीं लंदन, सिंगर ने दिया जवाब

कनिका ने कहा- मैं 9 तारीख को लंदन से लौटी हूं. मेरे बच्चे लंदन में पढ़ते हैं. मैं लखनऊ में अपने मां-बाप के पास रहती हूं. मैं जब वापस आई तो मेरे सामने कोई ऐसी गाइडलाइन नहीं थी कि 9 तारीख के बाद 14 दिन मैं किसी से मिल नहीं सकती. मैं अपने घर ही वापस आई हूं.

कनिका कपूर कनिका कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं. इस वक्त वो हॉस्पिटल में आइसोलेशन में हैं. कनिका हाल ही में लंदन से लौटी हैं. अब आजतक से बातचीत में कनिका ने बताया कि वो लंदन क्यों गई थीं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अस्पताल के डॉक्टर उन्हें धमकी दे रहे हैं.

लंदन क्यों गई थीं कनिका?

आजतक से बातचीत में कनिका ने कहा- 'मैं 9 तारीख को लंदन से लौटी हूं. मेरे बच्चे लंदन में पढ़ते हैं. मैं लखनऊ में अपने मां-बाप के पास रहती हूं. मैं जब वापस आई तो मेरे सामने कोई ऐसी गाइडलाइन नहीं रखी गई थी कि 9 तारीख के बाद 14 दिनों तक मैं किसी से मिल नहीं सकती. मैं अपने घर ही वापस आई हूं. मैं यहां पर कोई हॉलिडे मनाने नहीं आई हूं. मैं लखनऊ की लड़की हूं और अपने घर ही आई हूं मेरे मां-बाप के पास. मेरे पैरेंट्स ने कहा कि थोड़ा समय खराब है तो हमारे पास आकर हमारे पास ही रहो. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इसमें गलत क्या है मैं अपने घर ही तो लौटी हूं. मेरे तीन बच्चे वहां रहते हैं. मैं हर दूसरे-तीसरे महीने वहां जाती हूं. हॉलिडे के लिए नहीं गई थी. मैं सिंगल मदर हूं.'

Advertisement

बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर को कोरोना, बिना जांच एयरपोर्ट से निकली थीं

कोरोना संकट के बीच टीवी स्टार्स में छिड़ी गैंग वॉर, नागिन फेम एक्टर ने शेयर की फोटो

कनिका को हॉस्पिटल से मिली धमकी

कनिका ने कहा- 'मुझे बुखार है. मैं हॉस्पिटल में हूं. अकेली हूं. यहां खाने-पीने, पानी तक नहीं है. मैं बहुत परेशान हूं. मुझे नहीं पता मेरे साथ यहां क्या होगा. मतलब ट्रीटमेंट क्या होगा. मैंने डॉक्टर से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मुझे धमकी दी है कि आपके बारे में हम इंटरनेट पर पढ़ रहे हैं कि आपने कुछ गलत किया है. आप एयरपोर्ट से भागकर आई हैं. हम आपके ऊपर पुलिस केस करने जा रहे हैं. डॉक्टर ने मुझे मदद नहीं की है. यहां बैठाकर मुझे धमकी दी गई है.'

खबरें हैं कि कनिका एयरपोर्ट पर वह ग्राउंड स्टाफ की मिलीभगत से वॉशरूम में छिपकर निकल भागी थीं. कनिका ने संडे को लखनऊ के गैलेंट अपार्टमेंट में एक पार्टी ऑर्गनाइज की थी जिसमें लखनऊ के तमाम बड़े अफसर और कई नेता शामिल हुए थे. हालांकि, कनिका का कहना है कि एयरपोर्ट पर उनकी पूरी जांच हुई थी. वो भागी नहीं थीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement