Advertisement

थपकी अब नहीं करना चाहती काम

कर्ल्‍स चैनल पर प्रसारित होने वाले टीवी शो 'थपकी प्‍यार की' में थपकी को ऐसा क्‍या हुआ कि वह अब काम नहीं करना चाहती.

जिज्ञासा सिंह जिज्ञासा सिंह
वन्‍दना यादव
  • मुंबई,
  • 09 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

कर्ल्‍स चैनल पर प्रसारित होने वाले टीवी शो 'थपकी प्‍यार की' में थपकी और उनकी भाभियां कर रही हैं 'प्रेम रतन धन पायो' गाने पर डांस. सास, बहू और बेटियां की टीम इस मौके पर रही इस शो के सेट पर.

सीरियल की लीड एक्‍ट्रेस थपकी ने 'सास, बहू और बेटियां' की टीम को बताया कि उन्‍हें डांस करने में बहुत दिक्‍कत हो रही थी क्‍योंकि वह पिछले पांच दिन से बीमार हैं और इस कारण से उन्‍हें बहुत थकान भी हो रही थी. इसलिए उन्‍होंने शो की टीम को बोला था कि वो उन्‍हें इस गाने से निकाल दें.

Advertisement


खैर शो टीम ने तो उनकी इस बात को मानने से मना कर दिया और थपकी को प्रेम रतन धन पायो गाने पर थिरकना ही पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement