Advertisement

बिग बॉस 13: पारस छाबड़ा से नाराज शहनाज के पापा, बोले- बेकार इंसान है

शहनाज गिल के पापा ने जब बिग बॉस हाउस में एंट्री ली थी तो उन्होंने पारस को खूब सुनाया था. साथ ही उन्होंने शहनाज को पारस से दूर रहने की सलाह दी. अब शहनाज के पापा ने पारस को लेकर अपनी नारजगी पर बातें की हैं. 

शहनाज गिल और पारस छाबड़ा शहनाज गिल और पारस छाबड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

शहनाज गिल के पापा ने जब बिग बॉस हाउस में एंट्री ली थी तो उन्होंने पारस को खूब सुनाया था. साथ ही उन्होंने शहनाज को पारस से दूर रहने की सलाह दी. अब शहनाज के पापा ने पारस को लेकर अपनी नारजगी पर बातें की हैं.  

स्पॉटबॉय से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि आप पारस से क्यों नाराज हैं? तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- पारस बेकार इंसान है. मैं तो उस पर बहुत चिल्लाना चाहता था लेकिन शहनाज ने मुझे रोक लिया.

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने कहा- पारस ने जब भी मुंह खोला है तब ही गंदा बोला है. हम उससे और एक्सपेक्ट ही क्या कर सकते हैं. उसने घर में किसी को नहीं छोड़ा है. शेफाली की आंखों पर कमेंट करने से लेकर आरती सिंह के कैरेक्टर पर सभी पर बातें की हैं. जब भी वो घर से बाहर आएगा तो बिल्ली की आंखों वाली (भूरी आंखों वाली) लड़कियां इसे जरूर जूते लगाएंगी.

बिग बॉस के घर में शहनाज के पापा ने क्या कहा था?

बता दें कि शो में शहनाज के पापा ने माहिरा और शहनाज से दोस्ती करने के लिए कहा था. उन्होंने माहिरा से कहा था कि ये पारस बहुत आग लगाता है. जलन वाली बात भी वो ही लेकर आया था. पहले वो शहनाज को बोलता था कि माहिरा तुझसे जलती है अब वो तुम्हें बोलता है कि शहनाज तुमसे जलती है.

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने शहनाज से कहा था कि पारस की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखना. वो तेरा सबसे बड़ा दुश्मन है. वो तेरे बारे में कभी भी अच्छी बातें नहीं करता है. हमेशा बुरा-बुरा ही बोलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement