Advertisement

मुंबई सब अर्बन के 8 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा शुरू

मुंबई सब अर्बन के आठ स्टेशनों पर गूगल की वाई-फाई सेवा शुरू करते हुए रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने देश के दूसरे हिस्सों के आठ अन्य रेलवे स्टेशनों के लिए वाई-फाई सेवा के सॉफ्ट लॉन्च की घोषणा भी की है.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेल मंत्री सुरेश प्रभु
सिद्धार्थ तिवारी/सुरभि गुप्ता
  • मुंबई,
  • 22 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

रेलवे ने मुंबई में चर्च गेट, बांद्रा, बांद्रा टर्मिनल, दादर वेस्टर्न रेलवे, दादर सेंट्रल रेलवे, खार रोड, कल्याण और लोकमान्य तिलक सब अर्बन स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा शुरू कर दी है. मुंबई सब-अर्बन रेलवे के इन आठ स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा को रेलवे पीएसयू रेल टेल ने गूगल की सहायता से शुरू की है. गूगल ने हाई स्पीड वाई-फाई सेवा देने की तकनीक दी है, तो रेल टेल ने अपना नेटवर्क दिया है.

Advertisement

1 GB प्रति सेकंड होगी स्पीड
मुंबई लोकल के इन सभी आठ रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा की स्पीड 1 जीबी प्रति सेकेंड की रहेगी. यहां पर कुल मिलाकर 318 एक्सेस प्वाइंट बनाए गए हैं. 120 एक्सेस स्विचेज और 30 फाइबर स्विचेज को यहां पर लगाया गया है, ताकि इन सभी स्टेशनों पर रेलयात्रियों को तेज वाई-फाई सेवा मिल सके.

रेलमंत्री ने शुरू की वाई-फाई सेवा
मुंबई सब अर्बन के आठ स्टेशनों पर गूगल की वाई-फाई सेवा शुरू करते हुए रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने देश के दूसरे हिस्सों के आठ अन्य रेलवे स्टेशनों के लिए वाई-फाई सेवा के सॉफ्ट लॉन्च की घोषणा भी की है. ये स्टेशन हैं- स्यालदाह, इलाहाबाद, पुणे, पुरी, तांबरम, चेन्नई एगमोर, हजरत निजामुद्दीन और चंडीगढ़. इन सभी स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा की टेस्टिंग शुरू हो गई है और इन सभी जगहों पर वाई-फाई सेवा की फॉर्मल लॉन्चिंग आने वाले दिनों में की जाएगी.

Advertisement

डिजिटल इंडिया का हिस्सा बताया
मुंबई सब अर्बन के 8 स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा की लॉन्चिंग करते हुए रेल मंत्री प्रभु ने कहा रेलवे स्टेशन एक ऐसी जगह है, जहां पर समाज का हर तबका मौजूद रहता है. देश भर में घर-घर में डिजिटल इंडिया पहुंचाने की कवायद का ये हिस्सा है. जब पूरे देश में सभी रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा पहुंच जाएगी, तो ये दुनिया का सबसे बड़ा पब्लिक वाई-फाई प्रोजेक्ट बन जाएगा.

18 स्टेशनों को इस सेवा के लिए चुना गया
गौरतलब है कि मुंबई सब अर्बन के 18 स्टेशनों को शुरुआती तौर पर वाई-फाई सेवा के लिए चुना गया है. 22 जनवरी को मुंबई सेंट्रल पर रेल वायर वाई-फाई सेवा की शुरूआत की गई थी. 8 स्टेशनों पर वाई फाई सेवा सोमवार को शुरू कर दी गई है. बाकी स्टेशनों छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, बोरीवली, बेलापुर, बायकुला, कुर्ला, वाशी, पनवेल, अंधेरी और थाणे पर वाई-फाई सेवा की शुरुआत जल्द ही की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement