Advertisement

महिलाओं ने विधवा को निर्वस्त्र कर घुमाया, पति की हत्या का आरोप

बंगलुरु में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां महिलाओं द्वारा एक महिला को ही निर्वस्त्र सड़क पर घुमाया गया. पीड़िता पर अपने पति की हत्या के शक में महिलाओं ने सरेआम उसके साथ ऐसी बदसलूकी की.

पति की हत्या के शक में महिलाओं ने विधवा को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाया पति की हत्या के शक में महिलाओं ने विधवा को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाया
राहुल सिंह
  • बंगलुरु,
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

बंगलुरु में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां महिलाओं द्वारा एक महिला को ही निर्वस्त्र सड़क पर घुमाया गया. पीड़िता पर अपने पति की हत्या के शक में महिलाओं ने सरेआम उसके साथ ऐसी बदसलूकी की.

बंगलुरु मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना विजयपुरा के सिंदगी कस्बे की है. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला रेणुका का पति श्रीकांत 4 फरवरी को लापता हो गया था. पुलिस श्रीकांत की तलाश में छानबीन कर ही रही थी कि 11 फरवरी को श्रीकांत की लाश मिली. स्थानीय लोगों ने रेणुका पर श्रीकांत की हत्या का शक जताया.

Advertisement

लिहाजा स्थानीय महिलाओं ने रविवार को जांच से पहले ही कानून अपने हाथ में लेते हुए रेणुका को उसके घर में घेर लिया. महिलाओं ने रेणुका को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उसे अपमानित किया और जबरन उसकी साड़ी उतारकर उसे सड़कों पर घुमाया . इस दौरान जिन लोगों ने रेणुका को बचाने की कोशिश की, महिलाओं ने उन लोगों को भी अपमानित किया.

दरअसल इन महिलाओं में श्रीकांत के परिवार की महिलाएं भी शामिल थीं. श्रीकांत के परिवार का आरोप है कि रेणुका के किसी युवक के साथ अवैध संबंध हैं. इसी के चलते श्रीकांत की हत्या करवाई गई है. पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुरालवालों ने उसे गांव छोड़कर चले जाने की धमकी दी है.

पीड़िता की मानें तो इस घटना के पीछे मृतक के भाई का हाथ है. वहीं पुलिस का इस बारे में कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी, मगर पीड़िता ने इस मामले की शिकायत दर्ज करवाने से मना कर दिया. हालांकि पुलिस हत्या और इस घटना दोनों की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement