Advertisement

2700 लोगों संग शारीरिक संबंध बनाने के लिए पत्नी को किया मजबूर

फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक पति द्वारा अपनी ही पत्नी को वेश्यावृति के लिए मजबूर करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार करके पेरिस कोर्ट में पेश किया. वहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने पति को दोषी मानते हुए जेल भेज दिया.

पत्नी को वेश्यावृति के लिए मजबूर करने का सनसनीखेज मामला (प्रतीकात्मक तस्वीर) पत्नी को वेश्यावृति के लिए मजबूर करने का सनसनीखेज मामला (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुकेश कुमार
  • पेरिस,
  • 23 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक पति द्वारा अपनी ही पत्नी को वेश्यावृति के लिए मजबूर करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार करके पेरिस कोर्ट में पेश किया. वहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने पति को दोषी मानते हुए जेल भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, इस कपल की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी. पिछले चार साल से आरोपी पति (54) अपनी पत्नी (46) से वेश्यावृति का धंधा करवाता था. इस दौरान महिला ने करीब 2742 लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाया है. ग्राहक के आने के बाद पति घर के बाहर बैठ रहता था.

अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल के मुताबिक, पुलिस ने फ्रांस के कानून का उल्लंघन करने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पति अपनी पत्नी से धंधा कराकर हर महीने करीब 5000 पाउंड की कमाई करता था. कानूनी वजहों से उनकी पहचान उजागर नहीं की गई है.

पुलिस ने बताया कि उत्तरी पेरिस में स्थित अपने घर पर आरोपी शख्स अपनी पत्नी से वेश्यावृति करवाता था. उसका पांच साल का एक बेटा भी है. उसकी पत्नी जब ग्राहकों के साथ होती, तो वह घर के बाहर कार में बच्चे के साथ बैठा रहता. इंटरनेट के जरिए ग्राहकों को आकर्षित किया करता था.

कोर्ट ने आरोपी को अपनी को प्रताड़ित करने और जबरन देह धंधा कराने के आरोप में जेल भेज दिया. बताते चलें कि फ्रांस में देह व्यापार को कानूनी मान्यता है, लेकिन वेश्यावृत्ति के लिए उकसाना या जबरदस्ती करना अपराध है. यहां कॉलगर्ल सर्विस के बदले 2030 डॉलर देना पड़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement