प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को मार डाला

यूपी के बहराइच में अवैध संबंधों के बीच हत्या की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद उसके शव को तीन टुकड़ों में काटकर नहर के पास फेंक दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
अवैध संबंधों के बीच हत्या की सनसनीखेज घटना अवैध संबंधों के बीच हत्या की सनसनीखेज घटना

मुकेश कुमार

  • बहराइच ,
  • 29 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

यूपी के बहराइच में अवैध संबंधों के बीच हत्या की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद उसके शव को तीन टुकड़ों में काटकर नहर के पास फेंक दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, श्रावस्ती जिले के भंगहा बाजार निवासी छोटे लाल की शादी बहराइच के बक्शीपुरा की संगीता के साथ हुई थी. लेकिन संगीता का प्रेम प्रसंग बहराइच के कांशीराम कालोनी निवासी मेराज के साथ चल रहा था. बेवफाई से आजिज छोटेलाल और संगीता के बीच अक्सर विवाद होता था. कुछ समय पहले छोटेलाल ने उसकी पिटाई कर दी थी.

पति को पत्नी से दूर करने के लिए प्रेमी मेराज ने 27 मार्च को छोटेलाल को मामला खत्म करने के बहाने अपने घर बुलाया. वहां उसने छोटेलाल के साले के साथ मिलकर उसके सिर पर हथौड़े से कई वार कर उसकी हत्या कर दी. शव की पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने शव को तीन टुकड़ो में काट डाला. इसके बाद उसे नहर किनारे फेंककर फरार हो गए.

मृतक के भाई ने बताया कि जब कई दिन उसका भाई अपने घर नही पहुंचा तो उसने इसकी सूचना श्रावस्ती के भिनगा कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने बहराइच थाने में संपर्क किया तब जाकर छोटेलाल की हत्या के बारे में परिजनों को जानकारी हुई. इसके बाद परिजनों ने भिनगा कोतवाली में इस संबंध में तहरीर पर दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

पुलिस के मुताबिक, मृतक के भाई की तहरीर पर छोटेलाल की पत्नी और उसके प्रेमी मेराज की कॉल डिटेल निकाली गई. उनके बीच हुई बातचीत के आधार पर उन्हें हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की गई. इस दौरान मृतक के साले सूरज और उसकी पत्नी संगीता ने पूरे मामले की खुलासा कर दिया. उनकी निशानदेही पर इस हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement