Advertisement

अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी का क‍िया कत्ल, लाश के साथ ब‍िताई रात

द‍िल्ली में कामिल नाम के शख्स ने अपनी पत्नी रेशमा की शुक्रवार रात को गला दबाकर हत्या कर दी. कामिल अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए 24 घंटे तक उसके साथ घर मे बैठा रहा.

मृतक रेशमा (File Photo: aajtak) मृतक रेशमा (File Photo: aajtak)
अनुज मिश्रा/श्याम सुंदर गोयल
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

दिल्ली के कमला मार्केट थाना इलाके में पति ने पत्नी की हत्या की और 24 घंटे तक उसके साथ रहा. जब शव को ठिकाने नहीं लगा पाया तो रात को 1 बजे थाने आकर खुद को सरेंडर कर दिया. पति को शक था क‍ि उसकी पत्नी के क‍िसी और के साथ नाजायज संबंध हैं. पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

Advertisement

कामिल नाम के शख्स ने अपनी पत्नी रेशमा की शुक्रवार रात को गला दबाकर हत्या कर दी. कामिल अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए 24 घंटे तक उसके साथ घर मे बैठा रहा. साथ में अपनी 2 साल की मासूम बेटी को भी साथ रखा. शनिवार को वो घर मे ताला लगाकर बगल में ससुराल भी गया था ताकि किसी को शक न हो. जब वह शव को ठिकाने नहीं लगा पाया तो थाने जाकर सरेंडर कर दिया.

कामिल एक कॉलेज में प्राइवेट चपरासी का काम करता है. उसने करीब 3 साल पहले रेशमा से लव मैरिज की थी. शादी की कुछ दिनों बाद से दोनों में शक के कारण अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते थे. इसी कारण से उसने रेशमा की हत्या कर दी.

Advertisement

वहीं,  रेशमा के मायके वालों का कहना है क‍ि कामिल शराब के नशे का आदी है और वो शराब के लिए अक्सर अपनी पत्नी को मायके से पैसे लाने के लिये कहता था. जब वो अपनी पति का बात नहीं मानती थी तो उसे वो पीटता था. शुक्रवार को भी झगड़े के बाद रेशमा अपनी मां के पास आई थी लेकिन शाम के वक्त कपड़े बदलने के लिए अपने घर गई. उसी दौरान उसके पति ने गला दबाकर हत्या कर दी. अगले दिन कामिल ससुराल भी आया था लेकिन कुछ नहीं बताया और वापस चला गया.

फिलहाल कमला मार्केट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज द‍िया है. आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement