Advertisement

खाने की शिकायत करने वाले जवान की VRS अर्जी रद्द, पत्नी ने BSF पर लगाए गंभीर आरोप

इस बीच, तेज बहादुर यादव की पत्नी ने बीएसएफ पर फिर गंभीर आरोप लगाए हैं. तेज बहादुर यादव की पत्नी ने कहा है कि 30 तारीख तक उनका कोई पता नहीं चल सका. तेज बहादुर यादव की पत्नी ने कहा कि उन्हें रिटायरमेंट लेने को कहा गया है.

तेजबहादुर यादव तेजबहादुर यादव
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर सुरक्षाबलों के मेस में खाने की क्वालिटी पर सवाल उठाने वाले जवान तेज बहादुर यादव के मामले में नया मोड़ आ गया है. बीएसएफ ने तेज बहादुर यादव की वीआरएस की अर्जी खारिज कर दी है. इस बीच, तेज बहादुर यादव की पत्नी ने बीएसएफ पर फिर गंभीर आरोप लगाए हैं. तेज बहादुर यादव की पत्नी ने कहा है कि 30 तारीख तक उनका कोई पता नहीं चल सका. तेज बहादुर यादव की पत्नी ने कहा कि उन्हें रिटायरमेंट लेने को कहा गया है.

Advertisement

BSF ने अनुशासनहीनता का बताया आरोपी
तेज बहादुर यादव की वीआरएस अर्जी रद्द करते हुए बीएसएफ ने कहा है कि जवान पर अनुशासनहीनता का आरोप है. बीएसएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अर्जी पर फैसले की जानकारी 30 जनवरी को दी गई

क्या थे आरोप?

तेज बहादुर यादव ने वीडियो में आरोप लगाया था कि बीएसएफ जवानों को मिलने वाली दाल और परांठे की क्वालिटी बेहद खराब है. उनका कहना था कि कई बार जवानों को 11 घंटे बर्फ में खड़ा रहने के बाद भूखे पेट सोना पड़ता है. यादव का दावा था कि जवानों को मिलने वाले राशन में सीनियर अफसर धांधली कर रहे हैं. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए थे.


बीएसएफ ने ये दी थी सफाई

बीएसएफ ने गृह मंत्रालय को सौंपी गई शुरुआती रिपोर्ट में यादव के आरोपों को सिरे से खारिज किया था. हालांकि मामले की अंतिम रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. लेकिन बीएसएफ ने गृह मंत्रालय को बताया है कि 29वीं बटालियन के किसी दूसरे जवान ने यादव के आरोपों की तस्दीक नहीं की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement