Advertisement

चेन्‍नई के श्मशान में होगा Wifi, परिजन देख सकेंगे लाइव शवदहन

चेन्‍नई का एक श्मशान अब Wifi युक्‍त होगा, जिससे अंतिम क्रिया को दूर-दराज बैठे रिश्‍तेदार देख सकेंगे. साथ ही शमशान में कई अन्‍य सुविधाएं भी दी जाएंगी...

श्मशान श्मशान
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 23 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

चेन्‍नई में इंडियन कम्‍युनिटी वेलफेयर आर्गेनाइजेशन यानी ICWO द्वारा संचालित शमशान में आजकल कई तैयारियां चल रही हैं. यहां वॉल आर्ट, नए पौधे और नई सीट लगाए जा रहे हैं. दरअसल इस मेकओवर का कारण है इस श्मशान में Wifi की सुविधा देना.

इस बारे में ICWO के एक अधिकारी कहते हैं, 'हम लोगों को फास्‍ट और फ्री Wifi कनेक्‍शन देना चाहते हैं जिससे वे लोगों को आसानी से रास्‍ता बता सकें और साथ ही ऐसे लोगों को लाइव वीडियो दिखा सकें जो दूर बैठे हैं या ऐसे समय में नहीं पहुंच पाए.'

Advertisement

बिल्‍ली वाली बिरयानी चखिए या बिल्‍ली का मांस खरीदिए... कीमत है 100 रुपए किलो!

बता दें कि फ्री Wifi के साथ-साथ यहां फूलों, लॉकर और कार पार्किंग की सुविधा का भी इंतजाम किया गया है.

बांग्लादेश में पैदा हुआ बूढ़ा बच्चा, देख कर सभी हुए दंग...

गौरतलब है कि इस तरह का Wifi युक्‍त यह पहला श्मशान नहीं होगा. इससे पहले 2015 में हैदराबाद में इसी तरह की सुविधा आरंभ की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement