Advertisement

क्या शादी के बाद एक्टिंग छोड़ देंगी आलिया भट्ट? दिया ये जवाब

एक फैन ने आलिया भट्ट से पूछा कि क्या आप शादी के बाद एक्टिंग छोड़ देंगी? इस पर एक्ट्रेस ने क्या कहा, जानें रिपोर्ट में....

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

इन दिनों आलिया भट्ट के शादी को लेकर पॉजिटिव बयान सामने आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टा पर 'Ask Me Anything' सेशन के दौरान फैंस के सवालों के मजेदार जवाब दिए. आलिया से शादी, प्यार, फेवरेट फूड जैसे कई सवाल किए गए.

एक फैन ने पूछा, ''क्या आप शादी के बाद एक्टिंग छोड़ देंगी? मुझे आशा है कि नहीं...'' सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ''स्टेटस को छोड़ने के अलावा कुछ भी छोड़ने की जरूरत नहीं है. मैं एक्टिंग करूंगी और जितना लंब हो सके करती रहूंगी. ''

Advertisement

आलिया भट्ट के बाद रणबीर कपूर ने बताया, कब करने वाले हैं शादी?

शादी पर आलिया ने कहा था ये

आजकल आलिया-रणबीर के रिलेशन की खबरें छाई हुई हैं. अक्सर दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है. कुछ समय पहले आलिया ने अपनी शादी को लेकर कहा था, ''लोग शायद उम्मीद कर रहे हैं कि मैं 30 के बाद शादी करूंगी लेकिन बहुत संभव है कि मैं इससे पहले ही शादी करके सबको चौंका दूं.'' हालांकि आलिया ने यह भी कहा कि कोई भी बात पत्थर की लकीर नहीं है.

आलिया ने बताया- ''यदि मुझे लगेगा कि मैं अब उस स्थिति में हूं तो मैं ऐसा कोई कदम उठा लूंगी. मेरा हमेशा ऐसा मानना रहा है कि मैं बच्चों के लिए शादी करूंगी. तो जब मुझे लगेगा कि अब वह वक्त आ गया है कि जब मुझे बच्चे चाहिए और मैं उन्हें संभाल सकती हूं तो मैं शादी कर लूंगी. मैंने कोई डेडलाइन तय नहीं की है क्योंकि इससे कोई खास फर्क भी नहीं पड़ता.''

Advertisement

Sanju की 'माधुरी' ने कहा- 'नॉटी बच्चे हैं रणबीर कपूर'

गौरतलब है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, करण जौहर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ नजर आएंगे. यह पहली बार है कि पर्दे पर यह जोड़ी साथ में नजर आने वाली है. फिल्म में मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन भी हैं. मूवी अगले साल रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement