Advertisement

क्या वेब सीरीज ब्रीद-2 के सहारे धूम जैसी सफलता को दोहरा पाएंगे अभिषेक बच्चन?

मशहूर वेब सीरीज पाताल लोक के बाद अमेजन प्राइम पर एक और सीरीज रिलीज होने जा रही है. माना जा रहा है इस वेब सीरीज के सहारे अभिषेक बच्चन एक बार फिर अपना खोया हुआ स्टारडम हासिल कर सकते हैं.

अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

लॉकडाउन में चूंकि सिंगल स्क्रीन थियेटर्स से लेकर मल्टीप्लेक्स काफी समय से बंद हैं, ऐसे में एंटरटेनमेंट की बाट जोह रहे लोगों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म एक बड़ी राहत के तौर पर उभर कर सामने आया है. ये प्लेटफॉर्म कई एक्टर्स के लिए स्टारडम हासिल करने का जरिया भी साबित हुआ है. कुछ समय पहले अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज पाताल लोक ने जयदीप अहलावत की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा किया है.

Advertisement

पाताल लोक के बाद अमेजन प्राइम पर एक और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है और माना जा रहा है कि इस वेब सीरीज के सहारे अभिषेक बच्चन एक बार फिर अपना खोया हुआ स्टारडम हासिल कर सकते हैं. साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज ब्रीथ सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस सीरीज में अभिषेक अविनाश सब्बरवाल का किरदार निभा रहे हैं जिसकी बच्ची को किडनैप कर लिया गया है.

साइकोलॉजिस्ट के किरदार में हैं अभिषेक

अविनाश के लिए चीजें तब जटिल होती हैं जब उसे पता चलता है कि उसकी बेटी सिया के किडनैपर को पैसों की जरूरत नहीं है और वो अभिषेक के सहारे कुछ लोगों को मार देना चाहता है. खास बात ये है कि अभिषेक इस फिल्म में एक साइकोलॉजिस्ट के किरदार में हैं जिसे अपनी बेटी के किडनैपर को पकड़ने के लिए कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और पूरी सीरीज इसी मुद्दे के इर्द-गिर्द घूमती है.

Advertisement

इससे पहले धूम फ्रेंचाइजी में भी अभिषेक एक तेज-तर्रार पुलिसवाले के किरदार में नजर आ चुके हैं और वे इस फिल्म फ्रेंचाइजी की तीनों फिल्मों में जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन और आमिर खान जैसे प्रोफेशनल क्रिमिनल्स को शातिराना अंदाज में जाल बिछाते हुए पकड़ते हैं. खास बात ये है कि धूम फ्रेंचाइजी अभिषेक के करियर की सबसे सफल फिल्मों में शुमार है.

पिछले कुछ समय से अभिषेक एक पावरफुल किरदार और अदद हिट फिल्म की तलाश में भी हैं. उनकी पिछली फिल्म मनमर्जियां में उनके किरदार की तारीफ तो हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने खास सफलता हासिल नहीं की थी. हालांकि अभिषेक की लेटेस्ट वेबसीरीज को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है उसे देखकर कहा जा सकता है कि ब्रीद 2 के सहारे अभिषेक एक शानदार कमबैक कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement