Advertisement

'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी की धमक ने बढ़ाई जयंत चौधरी की मुश्किलें

बीजेपी ने बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी को मथुरा से चुनावी मैदान में उतारा है. उत्तर प्रदेश का ब्रज क्षेत्र हेमा के लिए नया नहीं है. वह इस इलाके में कुछ साल से बैले और दूसरे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देती रही हैं. मथुरा और वृंदावन में उनका आना-जाना लगा रहता है.

Hema Malini Hema Malini
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 20 मार्च 2014,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

बीजेपी ने बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी को मथुरा से चुनावी मैदान में उतारा है. उत्तर प्रदेश का ब्रज क्षेत्र हेमा के लिए नया नहीं है. वह इस इलाके में कुछ साल से बैले और दूसरे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देती रही हैं. मथुरा और वृंदावन में उनका आना-जाना लगा रहता है.

हेमा को BJP का टिकट मिलने से मौजूदा RLD सांसद और अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई है. हेमा मालिनी पहले भी जब मथुरा आईं तो एक बात बार-बार दोहराती रहीं कि उन्हें यहां आकर असीम आनंद मिलता है. वृंदावन में बसने की अपनी इच्छा को भी वह जाहिर कर चुकी हैं. राधा-कृष्ण बैले की प्रस्तुति दे चुकी हैं. गोकुल के रमणरेती आश्रम में हजारों की भीड़ उनके नृत्य की साक्षी बन चुकी है. जाहिर है, मथुरा उनके लिए नया नहीं है.

Advertisement

राज्यसभा सदस्य रहते हुए अपनी सांसद निधि से उन्होंने वृंदावन में अक्रूरजी मंदिर मार्ग को चमकाया. यहीं के संदीपन मुनि आश्रम में भी उन्होंने अपनी निधि से काम करवाए. इसके अलावा मथुरा में रिफाइनरी के पास स्थित श्रीकृष्ण इंटर कालेज में बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए बड़ी धनराशि अपनी निधि से दी. हेमा की उम्मीदवारी जयंत चौधरी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है. 2009 में जयंत चौधरी यहां से चुनाव जीते थे. तब उन्हें बीजेपी का भी साथ मिला था. रुपहले पर्दे की हेमा-धर्मेंद्र की कामयाब जोड़ी राजनीति के मैदान में आरएलडी के परंपरागत जाट मतों में सेंध लगा सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement