Advertisement

डार्क रोल्स के बाद क्या कॉमेडी में भी हिट होंगे नवाज? आथिया के पास भी मौका

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आथिया शेट्टी की जोड़ी फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में नजर आने वाली है. इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और इस फिल्म के साथ ही दोनों सितारे एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आथिया शेट्टी नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आथिया शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आथिया शेट्टी की जोड़ी फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में नजर आने वाली है. इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और इस फिल्म के साथ ही दोनों सितारे एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं.

सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी ने कुछ साल पहले सूरज पंचोली के साथ साल 2015 में अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की थी. हीरो नाम की इस फिल्म को सलमान खान ने भी काफी प्रमोट किया था और माना जा रहा था कि स्टार किड्स होने के नाते आथिया और सूरज के करियर की अच्छी शुरुआत हो सकती है. हालांकि, ऐसा हो ना सका और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांग पाई. इस एक फिल्म के बाद ही आथिया की एक्टिंग पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए थे. इसके बाद उन्होंने अनिल कपूर की मल्टीस्टारर फिल्म मुबारकां में साल 2017 में काम किया था.

Advertisement

हालांकि, ना तो इस फिल्म की चर्चा हुई और ना ही आथिया की. इसके दो साल बाद एक बार फिर आथिया एक्टिंग के मैदान में हैं.  खास बात ये है कि ना केवल इस बार उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही है बल्कि नवाज के साथ उनकी अटपटी केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया जा रहा है. माना जा रहा है कि इस फिल्म के साथ आथिया अपने करियर में उड़ान भर सकती हैं.

नवाजुद्दीन पर होगा दबाव?

वहीं अक्सर डार्क फिल्मों में नजर आने वाले नवाजुद्दीन के लिए भी कॉमेडी और रोमांस की दुनिया काफी अलग जॉनर है. उन्होंने अभी तक या तो गैंग्स्टर के किरदार निभाए हैं, या संवेदनशील और या तो वे साइको किरदार में नजर आए हैं. ये पहली ऐसी फिल्म है जिसमें वे आउट एंड आउट कॉमेडी करते हुए मेन लीड का किरदार निभाते दिखेंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बधाई हो, स्त्री और बाला जैसी कॉमेडी फिल्मों के दौर में नवाजुद्दीन की इस फिल्म को लोग कितना पसंद करते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement