Advertisement

व्यापमं घोटाले पर फिल्म बनाएंगे प्रकाश झा!

सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए फेमस डायरेक्टर प्रकाश झा की नजर मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले पर फिल्म बनाने का विचार कर रहे हैं.

प्रकाश झा (फाइल फोटो) प्रकाश झा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST

सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए मशहूर डायरेक्टर प्रकाश झा व्यापम घोटाले पर फिल्म बनाने का विचार कर रहे हैं.

एक चर्चा के दौरान झा से पूछा गया कि आप सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाते हैं तो क्या व्यापम पर भी फिल्म बनाएंगे, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मैं जरूर इसका अध्ययन करुंगा, आप जिस तरह से सोच रहे हैं जिस तरह से यह मुद्दा उठा है, उस पर विचार करुंगा. प्रकाश झा इन दिनों भोपाल मे 'गंगाजल-2' की शूटिंग कर रहे हैं.'

Advertisement

जनता के बीच का विषय है व्यापम
एक सवाल के जवाब में झा ने कहा, 'इस समय व्यापम पर फिल्म बनाने का वादा तो नहीं कर सकता, क्योंकि फिल्म बनाने से पहले सामान्यत: स्क्रिप्ट पर चार से पांच साल तक काम करता हूं. यह बात सही है कि व्यापम का विषय जनता के बीच है और पूरे देश में इस पर चर्चा हो रही है.'

देश दुनिया में है व्यापम घोटाले के चर्चे

गौरतलब है कि राज्य का व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाला इन दिनों देश व दुनिया में चर्चा में है. व्यापमं वह संस्था है जो इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कॉलेज में दाखिले से लेकर वे सारी भर्ती परीक्षाएं आयोजित करता है, जो मप्र लोक सेवा आयोग आयोजित नहीं करता है. मसलन पुलिस सब इंस्पेक्टर, आरक्षक, रेंजर, शिक्षक आदि. इन दाखिलों और भर्तियों में हुई गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद जुलाई 2013 में पुलिस में FIR दर्ज कराई गई थी. इस मामले में अब तक 2100 गिरफ्तारियां और 49 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement