
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को संकेत दिया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में, चोटिल मुरली विजय की जगह केएल राहुल भारतीय पारी की शुरूआत करेंगे. पिछले मुकाबले में राहुल ने शानदार 158 रन की शतकीय पारी खेली थी.
कोहली ने कहा की अच्छी बात यह है कि तीनों सलामी बल्लेबाज अच्छा खेल रहे हैं. बुरी बात यह है कि इनमें से दो को ही चुना जा सकता है. हमें टीम मैनजमैंट के तौर पर फैसला लेना है. अच्छी बात यह है कि विजय फिट हो रहे हैं और उसने नेट अभ्यास भी किया.’