Advertisement

शपथ के बाद बोले केजरीवाल- किसी भी पार्टी या धर्म के हों, काम हो तो मेरे पास आ जाना

अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान उनके 6 अन्य मंत्रियों ने शपथ ली, जिसमें  मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम शामिल हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo-ANI) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

  • अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
  • चुनावों में दिल्ली की जनता ने आप को 62 सीटों पर दिलाई जीत

अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान उनके 6 अन्य मंत्रियों ने शपथ ली, जिसमें  मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम शामिल हैं.

Advertisement

शपथ लेने के बाद केजरीवाल ने कहा, यह मेरी जीत नहीं है, यह हर दिल्लीवासी, हर परिवार की जीत है. पिछले 5 साल में हमारा मकसद हर दिल्लीवासी के लिए खुशियां लाना है. उन्होंने कहा, चुनाव अब खत्म हो चुके हैं. इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपने किसे वोट दिया है. पूरी दिल्ली वाले मेरा परिवार हैं. मैं सभी के लिए काम करूंगा, चाहे वह किसी भी पार्टी, धर्म, जाति या वर्ग के हों.

केजरीवाल की कैबिनेट पर सहयोगी डडलानी ने उठाए सवाल, आतिशी को जगह नहीं मिलने से निराश

'कुदरत ने हर चीज मुफ्त दी'

सीएम ने कहा, कुछ लोग कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने सब कुछ फ्री कर दिया. प्रकृति ने भी दुनिया में हर कीमती चीज मुफ्त दी है. चाहे वह मां का प्यार हो, पिता का आशीर्वाद हो या श्रवण कुमार जैसी निष्ठा. इसलिए केजरीवाल अपने लोगों से प्यार करता है और प्यार मुफ्त है. तीसरी बार सीएम बने केजरीवाल ने कहा, मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी समारोह का न्योता भेजा था. लेकिन वह अन्य समारोह में व्यस्त हैं. लेकिन इस मंच के जरिए मैं उनका आशीर्वाद लेना चाहता हूं ताकि दिल्ली का विकास कर उसे आगे ले जा सकूं.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा, ऐसे सीएम पर लानत है जो स्कूल की फीस बच्चों से ले, मुफ्त इलाज न दे सके. उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल अब पूरे देश में दिख रहा है. एक दिन भारत का डंका पूरे विश्व में बजेगा. आखिरी में सीएम ने 'हम होंगे कामयाब' गीत गाया और वंदे मातरम और भारत माता की जय के साथ अपने संबोधन को विराम दिया.

LIVE: चुनाव में जिन्होंने हमें बुरा कहा, मैंने उनको माफ किया: केजरीवाल

मंच से पढ़ी ये कविता

जब भारत मां का हर बच्चा

अच्छी शिक्षा पाएगा

जब भारत के हर बंदे को

अच्छा इलाज मिल पाएगा

जब सुरक्षा और सम्मान

महिलाओं में आत्म सम्मान जगाएगा

जब किसान का पसीना उसके

घर में भी खुशहाली लाएगा

जब हर भारत वासी

जीवन की मूलभूत सुविधा पाएगा

जब धर्म जाति से उठकर

हर भारतवासी भारत को आगे बढ़ाएगा

तब ही अमर तिरंगा

आसमान में शान से लहराएगा...

समारोह में पहुंचे बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता

केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता पहुंचे हैं. आजतक से बातचीत में विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जिसे समारोह में आना होगा वो आएगा. जीत और सफलता का मंत्र होता है कि झुक कर चलें. उन्होंने कहा कि जनता के लिए केंद्र और केजरीवाल सरकार मिलकर काम करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement