
आखिरकार सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच 2 साल बाद ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रहे. रविवार को 31 साल के जोकोविच ने विंबलडन फाइनल में साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड नंबर-8 केविन एंडरसन की चुनौती ध्वस्त की.
12वीं वरीयता प्राप्त जोकोविच ने 2 घंटे 18 मिनट में 32 साल के एंडरसन को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 7-6 (7-3) से शिकस्त दी. इसके साथ ही जोकोविच ने 13वें ग्रैंड पर कब्जा जमाया, जबकि यह उनका चौथा विंबलडन खिताब है. उन्होंने आखिरी बार 2016 में फ्रेंच ओपन जीता था.
नोवाक जोकोविच ने विंबलडन के दूसरे सबसे लंबे सेमीफाइनल मुकाबले में राफेल नडाल को 6-4, 3-6, 7-6, 3-6, 10-8 से हराकर पांचवीं बार फाइनल में प्रवेश किया था.
जोकोविच और नडाल का मुकाबला 5 घंटे 15 मिनट तक चला था. इससे पहले एंडरसन और जॉन इस्नर के बीच पहला सेमीफाइनल 6 घंटे 36 मिनट तक चला था. वह टूर्नामेंट का सबसे लंबा चलने वाला सेमीफाइनल और ग्रैंड स्लैम में दूसरा सबसे लंबा एकल मैच था.
जोकोविच ने छठी बार एंडरसन को मात दी, जबकि उन्हें अफ्रीका खिलाड़ी से एक ही बार हार मिली है. एंडरसन का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था. इससे पहले वह पिछले साल अमेरिकी ओपन का फाइनल खेल चुके हैं, हालांकि दोनों में उन्हें शिकस्त ही नसीब हुई.
नोवाक जोकोविच के सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब-
1. ऑस्ट्रेलियन ओपन - 6 (2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016)
2. फ्रेंच ओपन -1 (2016)
3. विंबलडन -4 (2011, 2014, 2015, 2018)
4. यूएस ओपन -2 (2011, 2015)
सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल जीतने की लिस्ट में जोकोविच अब चौथे स्थान पर आ गए हैं. रोजर फेडरर, राफेल नडाल और पीट सैम्प्रास के बाद अब उनका नाम आ गया है.
सबसे ज्यादा सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब (ऑल टाइम)
1. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड): 20
2. राफेल नडाल (स्पेन) : 17
3. पीट सैंप्रास (अमेरिका) 14
4. नोवाक जोकोविच (सर्बिया) 13
5. रॉय इमर्सन (ऑस्ट्रेलिया) 12