Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने पांच विकेट लेकर वेस्टइंडीज की पारी को महज 70 रन पर समेट दिया और पहले वनडे में मेजबान टीम की नौ विकेट से जीत में सूत्रधार रहे.

मिचेल स्टार्क मिचेल स्टार्क
भाषा
  • पर्थ,
  • 01 फरवरी 2013,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने पांच विकेट लेकर वेस्टइंडीज की पारी को महज 70 रन पर समेट दिया और पहले वनडे में मेजबान टीम की नौ विकेट से जीत में सूत्रधार रहे.

वेस्टइंडीज का यह एक दिवसीय क्रिकेट में यह तीसरा न्यूनतम स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया ने 9.2 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 20 रन देकर पांच विकेट लिये. इससे पहले वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की श्रृंखला के उद्घाटन मैच में टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर 91 रन है जो 1987 में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. ऑस्ट्रेलिया के लिये ग्लेन मैक्सवेल ने 35 गेंद में 51 रन बनाये जबकि उस्मान ख्वाजा आठ रन बनाकर नाबाद रहे.

Advertisement

स्टार्क ने आठ गेंद में चार विकेट लेकर कैरेबियाई पारी की बखिया उधेड़ दी थी. एक समय पर वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 19 रन था. ऐसा लग रहा था कि टीम अपने न्यूनतम वनडे स्कोर 54 रन से भी कम पर सिमट जायेगी जो उसने 2004 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था.

डेरेन ब्रावो (11) के आउट होने के समय स्कोर सात विकेट पर 39 रन था. कप्तान डेरेन सैमी ने आठवें विकेट के लिये जासन होल्डर के साथ 26 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया के लिये क्लाइंट मैके ने भी 10 रन देकर तीन विकेट लिये जिसमें क्रिस गेल का कीमती विकेट शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement