Advertisement

बिहार में शराबबंदी को ठेंगा, राजधानी एक्सप्रेस से पहुंच रही शराब

बिहार में शराबबंदी को चुनौती देते हुए नए नए तरीके अपनाए जाते हैं. अब शराब की तस्करी के लिए राजधानी ट्रेन का इस्तेमाल होने लगा है. बरौनी में राजधानी ट्रेन से 75 बोतल विदेशी शराब की खेप बरामद की गई.

फाइल फोटो फाइल फोटो
सुजीत झा
  • पटना ,
  • 19 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

बिहार में शराबबंदी को चुनौती देते हुए नए नए तरीके अपनाए जाते हैं. अब शराब की तस्करी के लिए राजधानी ट्रेन का इस्तेमाल होने लगा है. बरौनी में राजधानी ट्रेन से 75 बोतल विदेशी शराब की खेप बरामद की गई. बताया गया है कि राजधानी एक्सप्रेस के कर्मचारियों की मदद से शराब लाई गई.

जीआरपी के डीएसपी ए.के झा ने बताया- नई दिल्ली डिब्ब्रुगढ़ राजधानी से शराब की खेप आने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर जीआरपी के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में प्लेटफार्म पर निगरानी की गई. रात 8 बजकर 35 मिनट पर जब राजधानी बरौनी पहुंची तो पेन्टीकार ने एक थैला प्लेटफॉर्म पर खड़ें लोगों को दिया. पुलिस ने थैला जब्त कर लिया. जिसमें शराब की बोतलें मिलीं. पुलिस ने चारों को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement