Advertisement

जो जानकारी अभिनंदन ने PAK को नहीं दी, वही चुनावी रैली में मोदी ने कह दी: कांग्रेस

wing commander abhinandan विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वतन वापसी से पहले ही राजनीति शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने आपत्ति जताई है.

Prime Minister Narendra Modi (File Photo) Prime Minister Narendra Modi (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

पाकिस्तानी सेना की हिरासत से वापस अपने वतन लौट रहे विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के स्वागत में पूरा देश खड़ा है. कुछ ही देर में वह अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत आ रहे हैं. लेकिन उनके देश में आने से पहले ही उनको लेकर राजनीतिक तलवारें खिंच गई हैं. कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर सवाल खड़े कर दिए जिसमें उन्होंने अभिनंदन की जानकारी साझा की.

Advertisement

तमिलनाडु में रैली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे देश को तमिलनाडु के विंग कमांडर अभिनंदन पर गर्व है, पूरा देश उनका इंतजार कर रहा है. इसी बात पर प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया.

उन्होंने लिखा कि विंग कमांडर अभिनंदन ने दुश्मन देश की गिरफ्त में होने के बावजूद अपनी जानकारी को देने से मना कर दिया था. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री एक चुनावी रैली में बिना किसी हिचक के उसकी जानकारी साझा कर रहे हैं.

विंग कमांडर अभि‍नंदन को अपना सेल्यूट, संदेश यहां पोस्ट करें

आपको बता दें कि जब अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने अपनी हिरासत में लिया और उनसे सवाल पूछने शुरू किए तो उन्होंने कुछ ही जवाब दिए. जब पाकिस्तानी सेना के जवानों ने उनसे पूछा कि वह भारत के किस राज्य से हैं, तो उन्होंने कहा कि वह उन्हें नहीं बता सकते, सिर्फ इतना ही कह सकते हैं कि वह दक्षिण भारत से हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि जेनेवा संधि के तहत ऐसी स्थिति में एक जवान कुछ निश्चित जानकारी ही साझा कर सकता है. विंग कमांडर अभिनंदन ने भी कुछ ऐसा ही किया, उन्होंने अपना नाम, बैच नंबर के अलावा किसी और तरह की जानकारी देने से मना कर दिया.

कांग्रेस पार्टी इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी पर पुलवामा आतंकी हमले, बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक का चुनावी इस्तेमाल करने का आरोप लगाती रही है. हालांकि, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि देश की सुरक्षा का चुनावी मुद्दा बनना गलत नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement