Advertisement

संसद के अंदर-बाहर मोदी सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष

दिल्ली में कांग्रेस के बुलावे पर सोमवार को 13 राजनीतिक दलों के नेता जमा हुए और देश के बड़े मुद्दों पर चर्चा की. मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बताया कि पूरा विपक्ष आर्थिक मंदी, किसानों की समस्या और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाएगी. आजाद ने बताया कि यह निर्णय लिया गया है कि सत्र के दौरान हम सभी एक साथ-एक मंच पर इन सभी मुद्दों को उठाएंगे.

विपक्षी नेताओं ने लिया एक साथ मिलकर सरकार के विरोध का फैसला विपक्षी नेताओं ने लिया एक साथ मिलकर सरकार के विरोध का फैसला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

  • कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने की बैठक
  • संसद सत्र में मंदी और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर रहेगा जोर
  • संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह मुद्दे उठाएगा विपक्ष

लोकसभा चुनाव 2019 में शानदार फतह पाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने हाल में हुए महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भी विपक्ष को परास्त कर दिया है. रैलियों में आर्थिक मंदी और बेरोजगारी पर मोदी सरकार की घेराबंदी भी विपक्षी कांग्रेस के लिए लाभकारी साबित नहीं हो पाई है, लेकिन पार्टी इन मुद्दों पर सरकार को छोड़ने के मूड में नहीं है. अब कांग्रेस ने दूसरे सरकार विरोधी दलों के साथ मिलकर संसद के शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार को घेरने की योजना बनाई है.

Advertisement

सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस के बुलावे पर 13 राजनीतिक दलों के नेता जमा हुए और देश के बड़े मुद्दों पर चर्चा की. मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बताया कि पूरा विपक्ष आर्थिक मंदी, किसानों की समस्या और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाएगी. आजाद ने बताया कि यह निर्णय लिया गया है कि सत्र के दौरान हम सभी एक साथ-एक मंच पर इन सभी मुद्दों को उठाएंगे.

अब SBI ने दी चेतावनी, सितंबर तिमाही में 5% से भी कम हो सकती है GDP ग्रोथ

वहीं, वरिष्ठ नेता शरद यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार के पास आर्थिक नहीं, बल्कि सांप्रदायिक माइंड है और आज लोग आपस में लड़ रहे हैं. शरद यादव ने कहा कि जब सत्र शुरू होगा तो हम देश के मुद्दों को संसद के बाहर और अंदर दोनों जगह उठाएंगे.

Advertisement

इस मीटिंग में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल और रणदीप सिंह सुरजेवाला के अलावा RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, सीपीआई महासचिव डी राजा, सीपीएम नेता टीके रंगराजन, आरजेडी नेता मनोज झा, टीएमसी नेता नदीम-उल, डीएमके नेता टीआर बालू, आरएलडी नेता अजित सिंह और शरद यादव शामिल हुए.

मीटिंग के बाद गुलाम नबी आजाद ने बताया कि सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर पूरा विपक्ष एकजुट है और सत्र में यह मसले प्रमुखता से उठाए जाएंगे. बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू होकर 13 दिसंबर तक चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement