Advertisement

संसद सत्र के तीन दिन बाकी, जुवेनाइल जस्टि‍स समेत सात बिलों पर बन सकती है बात

सरकार और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस में एससी/एसटी बिल, विनियोग विधेयक, एंटी हाइजैकिंग बिल, नाभिकीय ऊर्जा (संसोधन बिल), व्यावसायिक अदालतें अध्यादेश विधेयक, मध्यस्थता और सुलह (संसोधन) विधेयक को पारित करने पर सहमति बन गई है.

अभी तक हंगामेदार रहा है संसद सत्र अभी तक हंगामेदार रहा है संसद सत्र
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

हंगामे की भेंट चढ़ चुके संसद के शीतकालीन सत्र में अब सिर्फ तीन दिन शेष रह गए हैं. उम्मीद थी कि इस सत्र में जीएसटी बिल पर सरकार विपक्ष को साथ लेकर लेकर बढ़ पाएगी, लेकिन कांग्रेस के विरोध के कारण वह अब ठंडे बस्ते में है. हालांकि, अगले तीन दिनों के लिए उम्मीद की जा रही है‍ कि सदन की कार्यवाही सुचारू ढंग से चलेगी और इस दौरान सरकार 6 बिलों को पास करवाने समेत कुछ महत्वपूर्ण कामों को निपटान कर लेगी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सरकार और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस में एससी/एसटी बिल, विनियोग विधेयक, एंटी हाइजैकिंग बिल, नाभिकीय ऊर्जा (संसोधन बिल), व्यावसायिक अदालतें अध्यादेश विधेयक, मध्यस्थता और सुलह (संसोधन) विधेयक को पारित करने पर सहमति बन गई है.

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अब तक पूरे सत्र में राज्यसभा की कार्यवाही चलने नहीं दी है. शुक्रवार को राज्यसभा के अध्यक्ष हामिद अंसारी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें सरकार और विपक्ष में इस बात पर सहमति बन गई कि फिलहाल जीएसटी बिल को दरकिनार करके दूसरे जरूरी विधेयकों को पारित करवा लिया जाए. राज्यसभा में 18 विधेयक पहले से ही लंबित हैं और इस सत्र में कोई नया विधेयक पेश नहीं किया जा सका है.

जुवेनाइल जस्टिस बिल पर भी उम्मीदें
मौजूदा सत्र में राज्यसभा से अब तक सिर्फ एक विधेयक चेक बाउंस से जुड़े मामालों को जल्दी निपटाने से जुड़ा निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स (संसोधन) बिल पास कराया जा सका है. लोकसभा इसे पहले ही पास कर चुका था. जबकि निर्भया मामले में नाबालिग दोषी की रिहाई के बाद जुवेनाइल जस्टिस बिल (संसोधन) की राज्यसभा में लंबित है. निर्भया के माता-पिता ने सोमवार को कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद से मुलाकात कर इस बिल का समर्थन करने और पास करवाने की अपील की है. जबकि संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि अगर कांग्रेस साथ दे तो जुवेनाइल जस्टि‍स बिल मंगलवार को ही पास हो सकता है.

Advertisement

'विपक्ष से मिले सकारात्मक संकेत'
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि सरकार को मौजूदा सत्र के दौरान राज्यसभा में कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करवाने के संदर्भ में विपक्ष की ओर से सकारात्मक संकेत मिले हैं. नायडू ने कहा, 'मुझे लगता है कि सोमवार से संसद उचित ढंग से चलेगी. जहां तक लोकसभा का सवाल है तो यह अच्छी तरह से चल रही है. राज्यसभा भी चलेगी.'

विसलब्लोअर्स बिल और विपक्ष
बताया जाता है‍ कि सर्वदलीय बैठक में फैसला हुआ है कि तीन विधेयकों बाल श्रम (निषेध एवं नियमन) विधेयक, विसलब्लोअर्स सुरक्षा (संसोधन) विधेयक और जूवेनाइल जस्टिस (देखभाल और बच्चों की सुरक्षा) विधेयक पर बचे हुए समय में चर्चा होगी, लेकिन इन्हें पास करने या न करने को लेकर फैसला बाद में होगा. हालांकि विपक्ष इस बात पर अडिग है कि विसलब्लोअर्स बिल को संसद की स्थाई समिति के पास भेजा जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement