Advertisement

जम्मू-कश्मीर: महबूबा को CM बनने पर PM मोदी ने दी बधाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती को सीएम बनने पर बधाई दी.

ब्रजेश मिश्र
  • श्रीनगर,
  • 04 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री बनने पर महबूबा मुफ्ती को हर तरफ से बधाई संदेश मिल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके पीडीपी नेता को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी नेता निर्मल सिंह और अन्य सभी सदस्यों को भी बधाई दी जिन्होंने शपथ ग्रहण की.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा- मैं उम्मीद करता हूं कि नई सरकार जनता के सपने पूरे करेगी और उसकी राह में कोई बाधा न आए. ये सरकार राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाए, यही कामना है.

Advertisement

पढ़ें- CM महबूबा मुफ्ती के बारे में 14 बातें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती को सीएम बनने पर बधाई दी. नीतीश ने ट्वीट कर महबूबा को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर विकास के पथ पर अग्रसर होगा.

ममता बनर्जी ने भी किया ट्वीट
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी महबूबा को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करके कहा- जम्मू-कश्मीर की नई मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को बधाई.

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वह राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement