Advertisement

जानिए क्यों iPhone 11 फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ड्रीम फोन जैसा है

iPhone 11 सीरीज के साथ ऐपल ने परफॉर्मेंस के साथ कैमरा पर काफी फोकस किया है. चाहे स्टैंडर्ड फोटो हो, वाइड एंगल या नाइट मोड. हार्डवेयर और नए फीचर्स के जरिए इसका कैमरा काफी शानदार परफॉर्म करता है.

iPhone 11 iPhone 11
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

  • iPhone 11 से आप शानदार फोटोग्राफी कर सकते हैं.
  • स्टैंडर्ड फोटो से लेकर नाइट मोड तक बेहतरीन है.
  • कई नए ऑप्शन्स हैं जिनमें एडिटिंग फीचर भी शामिल है.
फोटोग्राफी के लिए iPhone 11 एक शानदार स्मार्टफोन है. लगभग 15 दिन इसे यूज करने के बाद ये कह सकता हूं कि ये फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक ड्रीम स्मार्टफोन की तरह है. इससे पहले तक इस मामले में Pixel बेटर था और फोटोग्राफी शौकीन इसे पसंद करते थे, लेकिन iPhone 11 के बाद से अब कई चीजें बदल गई हैं.

iPhone 11 सीरीज में दिए गए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मिल कर इससे की गई फोटोग्राफी को शानदार बनाते हैं. कंपनी लगातार iOS 13 के बाद नए अपडेट जारी कर रही है और इसके साथ इसका कैमरा भी इंप्रूव किया जा रहा है. डीप फ्यूजन फीचर के बाद iPhone 11 से क्लिक की गई तस्वीरें और भी बेहतर लगती हैं.

Advertisement

iOS 13.2 के साथ कंपनी ने iPhone 11 सीरीज के कैमरे में Deep Fusion  का फीचर दिया है. दरअसल ये एक तरह का इमेज प्रोसेसिंग सिस्टम है फोटोग्राफी के दौरान खुद से काम करता है.

iPhone 11 और iPhone 11 Pro में Deep Fusion यूज करने के लिए आपके पास iOS 13.2 होना जरूरी है. इसके बाद आप सेटिंग्स में जाकर कैमरा पर क्लिक करें और यहां Capture outside the frame को बंद कर दें. ये फीचर बर्स्ट मोड के साथ काम नहीं करता है.

Photo Capture Outside the Frame - इस फीचर के तहत आप एक साथ 1x और 2x कैमरा के साथ तस्वीर क्लिक कर सकते हैं. इस फीचर को यूज करने के लिए आपको iPhone की सेटिंग्स में जाकर Camera ओपन करना है. यहां  Photo Capture Outside के ऑप्शन को एनेबल कर लें. क्लिक की गई फोटो के अपर राइट कॉर्नर पर एक स्क्वॉयर और स्टार देखने को मिलेगा. इसे टैप करने के बाद नीचे की तरफ क्रॉप ऑप्शन मिलेगा, जैसे ही आप इसे सेलेक्ट करेंगे और जूम आउट करेंगे आप पाएंगे कि यहां वाइड एंगल फोटो भी है. अब यहां से आप जैसे चाहें फोटो को एडिट कर  सकते हैं. हालांकि इसे यूज करने के बाद डीप फ्यूजन काम नहीं करेगा.

Advertisement

पोर्ट्रेट मोड में फोटो एडिटिंग और इफेक्ट्स

iPhone 11 सीरीज के साथ कंपनी ने पोर्ट्रेड मोड को पहले से बेहतर किया है. अगर लाइटिंग कंडीशन अच्छी है तो ये प्रोफेशनल लेवल की पोर्ट्रेट मोड फोटोग्राफी कर सकता है. खास बात ये है कि इस मोड पर क्लिक की गई तस्वीरों को एडिट करके आप Studio Light या Stage Night mono सेट कर सकते हैं.

पोर्ट्रेट मोड में क्लिक की गई तस्वीरों को एडिट कर सकते हैं. पोर्ट्रेट मोड एडिटिंग काफी दिलचस्प है. क्लिक की गई फोटो को एडिट करके आप कई अलग-अलग इफेक्ट्स दे सकते हैं जो आम इफेक्ट्स से अलग हैं. इस तरह के फीचर्स दूसरे स्मार्टफोन्स में भी हैं, लेकिन जितना परफेक्ट iPhone 11 में मिलता है ये शानदार है.

पोर्ट्रेट मोड फोटोज को एडिट करने के लिए एडिट बटन को टैप करें अब नीचे की तरफ आपको Studio Light, Stage Light, Contour Light , Stage Night mono और High key light mono का ऑप्शन मिलेगा. कैमरा इंटरफेस के सबसे ऊफर बाईं तरफ अपर्चर सेट करने का भी ऑप्शन दिया गया है जहां से आप बैकग्राउंड ब्लर को एडजस्ट कर सकते हैं.

कैमरा इंटरफेस से ही अब आप वीडियो Resolution सेट कर सकते हैं. इससे पहले तक ये काम करने के लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर करना होता था.

Advertisement

iPhone 11 का Night Mode शानदार है. इससे पहले तक इस मामले में Google Pixel किंग था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. कैमरा इंटरफेस के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में मून आइकॉन दिखेगा. अगर ये ग्रे है तो आप इसे यूज कर सकते हैं और अगर ये यलो है तो समझ लें कि ऑटो एनेबल है. मून आइकॉन को टैप करके आप एक्सपोजर टाइम को ऐडजस्ट कर सकते हैं.

नाइट मोड में फोटोग्राफी के लिए आपको iPhone को थोड़े देर तक होल्ड करना होगा और यहां काउंटडाउन दिखेगा. कुछ सेकंड्स के बाद आपको इसका रिजल्ट दिखेगा. आप नाइट मोड ऑफ कर सकते हैं, लेकिन ये ऐक्टिवेट ऑटोमैटिक होता है.

iPhone 11 कैमरे में भले ही कई फीचर्स हैं और आपको इन्हें एनेबल करने की जरूरत होती है, लेकिन एक स्टैंडर्ड फोटो क्लिक करने के लिए आपको सिंपल कैमरा ऐप पर टैप करना है और बेस्ट रिजल्ट आपको मिलेगा. Deep Fusion जैसे फीचर्स बैकग्राउंड में काम करते हैं और कुछ फीचर्स आप कैमरा के होम स्क्रीन से ऐक्टिवेट कर सकते हैं. 

पोर्ट्रेट लाइटिंग मोड एक और दिलचस्प फीचर है जिसे आप कैमरा इंटरफेस ऐक्टिवेट कर सकते हैं. iOS 13 के साथ अब ये और भी बेहतर है और इसमें कुछ नए इफेक्ट्स भी जुड़े हैं.  कैमरा ऐप में दिया गया 16:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो भी ट्राई कर सकते हैं इससे आप वाइड शॉट से  सकते हैं. इसे ऐक्टिवेट करने के लिए कैमरा इंटरफेस के नीचे की तरफ ऑप्शन दिया गया है. यहां डिफॉल्ट 4:3 है जिसे आप चेंज कर सकते हैं. इसके अलावा स्कॉयर का भी ऑप्शन दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement