Advertisement

दीपिका पादुकोण बनीं बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस!

दीपिका पादुकोण के सितारे आजकल बुलंदियों पर हैं. अापको बता दें कि दीपिका ने 'पद्मावती' के लिए भार‍ी फीस ली है.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

संजय लीला भंसाली को अपनी फिल्म 'पद्मावती' के लिए हिरोइन मिल गई है. दीपिका पादुकोण की संजय लीला भंसाली के साथ 'गोलियो की रास लीला- राम लीला' और 'बाजीराव मस्तानी' के बाद यह तीसरी फिल्म होगी.

दीपिका के सितारे आजकल बुलंदियो पर हैं. हिट फिल्में देने के साथ-साथ उन्होंने अपनी फीस भी बढ़ा ली है. खबरों की माने तो दीपिका ने 'पद्मावती' के लिए 12.65 करोड़ चार्ज किया है. अगर यह खबर सच हुई तो दीपिका बॉलीवुड की सबसे महंगी हिरोइन बन जाएंगी.

Advertisement

आपको बता दें कि 2013 में दीपिका ने 'रामलीला' के लिए 1 करोड़ लिए थे. फिर 2015 में 'बाजीराव मस्तानी' के लिए उन्होंने अपनी फीस बढ़ा के 7 करोड़ कर दी थी और अब वो 12.65 करोड़ पर पहुंच गईं हैं. दीपिका की बॉक्स ऑफिस पर पिछली 9 फिल्मों में से 7 फिल्में हिट रहीं हैं तो ऐसे में उनका फीस बढ़ाना तो बनता है.

'पद्मावती' का रोल फाइनल हो जाने के बाद मेकर्स पद्मावती के पति की तलाश में हैं. उनके पति के रोल कि लिए विकी कौशल से लेकर शाहिद कपूर , रणवीर सिंह का नाम आ रहा है. 'पद्मावती' 17 दिसम्बर 2017 को रिलीज हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement