Advertisement

कंगना और रितिक के बीच जारी विवाद में नया मोड़

अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री कंगना रनोट के बीच जारी विवाद में एक नया मोड़ आ गया है. इस घटनाक्रम में अभिनेत्री ने अभिनेता पर अपना चेहरा बचाने के लिए मामले को दूसरी दिशा में भटकाने और मीडिया ट्रायल का सहारा लेने का आरोप लगाया है. रितिक से कानूनी नोटिस वापस लेने और या फिर कार्रवाई का सामना करने के लिए कहा है.

कंगना के वकील ने दी रितिक को चेतावनी कंगना के वकील ने दी रितिक को चेतावनी
मुकेश कुमार/BHASHA
  • मुंबई,
  • 05 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री कंगना रनोट के बीच जारी विवाद में एक नया मोड़ आ गया है. इस घटनाक्रम में अभिनेत्री ने अभिनेता पर अपना चेहरा बचाने के लिए मामले को दूसरी दिशा में भटकाने और मीडिया ट्रायल का सहारा लेने का आरोप लगाया है. रितिक से कानूनी नोटिस वापस लेने और या फिर कार्रवाई का सामना करने के लिए कहा है.

अभिनेत्री कंगना रनोट के वकील रिजवान सिद्दिकी ने कहा कि यदि वह नोटिस वापस ले लें तो उनकी मुवक्किल इस मामले को खत्म करने के लिए तैयार हैं. नोटिस में रितिक ने उन्हें बेवकूफ पूर्व प्रेमी कहने के लिए कंगना से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है. इस नोटिस को वापस लेना सबसे अच्छा और एकमात्र विकल्प है.

उन्होंने कहा कि मामले को भटकाना और मीडिया द्वारा ट्रायल की कोशिश से मामला और बिगड़ सकता है. इससे अंतत: न्याय मिलने की प्रक्रिया में बाधा आएगी. उनकी मुवक्किल बेकार में जवाबी कार्रवाई के लिए विवश होंगी. रितिक ने फरवरी में कंगना को नोटिस भेजकर उनसे प्रेस कांफ्रेंस करके माफी मांगने की मांग की थी.

इसके जवाब में कंगना ने रितिक पर धमकाने का आरोप लगाते हुए उन्हें 21 पन्नों का एक नोटिस भेजा है. उनके वकील ने कहा कि रितिक को एक मार्च को जो जवाबी कानूनी नोटिस भेजा गया था, उसका उन्होंने अब तक जवाब नहीं दिया है. उनको गत एक मार्च को उनका जवाब सह जवाबी नोटिस मिला. इस पर अभिनेता ने सात दिन के अंदर कार्रवाई नहीं की है.

उन्होंने कहा कि रितिक रोशन ने अब तक अपने आरोप और दावे वापस नहीं लिए हैं. जबकि उन्हें पूरी तरह झूठ या पूर्णत: आधारहीन और अुनचित साबित किया जा चुका है. वे दो बच्चों के पिता हैं, जिस वजह से उनकी जिम्मेदारी को देखते हुए कंगना ने रितिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो वह कार्रवाई को मजबूर होंगी.

सिद्दिकी ने कहा कि कंगना के ईमेल हैक किए गए थे. उन्होंने उनको आपराधिक धमकी दी थी. उन पर लांछन भी लगाएं थे. रितिक अब जो कुछ कर रहे हैं उससे स्थिति और बिगड़ रही है. यह हल नहीं हो सकता. एकमात्र हल यह है कि उनको अपना नोटिस वापस लेना होगा. इस के अनुरूप कंगना फिर अपना जवाब सह जवाबी नोटिस वापस ले लेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement