Advertisement

महिला पर प्रेमी को जिंदा जलाने का आरोप

साउथ ईस्ट दिल्ली के सराय काले खां इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गेस्ट हाउस में एक महिला ने कथित रूप से अपने प्रेमी के ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. 90 फीसदी जली हालात में उसको सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

दिल्ली में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया दिल्ली में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

साउथ ईस्ट दिल्ली के सराय काले खां इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गेस्ट हाउस में एक महिला ने कथित रुप से अपने प्रेमी के ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. 90 फीसदी जली हालात में उसको सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन वह खुद को बेकसूर बता रही है.

आरोपी महिला पुलिस की हिरासत में अपनी बेगुनाही की गुहार लगा रही है. उस पर आरोप है कि उसने सराय काले खां इलाके के एक गेस्ट हाउस में गजानंद नाम के एक शख्स को जलाकर मार डाला. सुनीता ने पुलिस से कहा, 'सर मैंने उसे नहीं मारा है. वो मुझसे शादी करना चाहता था. मैं उसके साथ नहीं आई थी. उसने मुझे मिलने के लिए बुलाया था. आप यदि चाहे तो मेरा नार्को टेस्ट करवा लीजिए.'

गेस्ट हाउस के कमरे में जिंदा जला
जानकारी के मुताबिक, गजानंद राजस्थान के सवाई माधोपुर के पास एक गांव का रहने वाला था. वह दो दिन पहले ही सराय काले खां के एक गेस्ट हाउस में सुनीता के साथ ठहरा हुआ था. मंगलवार की शाम उसे गेस्ट हाउस के कमरे में ज़िंदा जलते देखा गया. उसको गंभीर हालात में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

महिला की थ्योरी पर नहीं है विश्वास
पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद मौका पाकर महिला फरार हो गई थी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्त में आने के बाद महिला अपने आप को बेकसूर बता रही है. हालांकि महिला की थ्योरी पर पुलिस को विश्वास नहीं हो रहा. वो लगातार उससे पूछताछ कर रही है. उसे पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस पूरे मामले की हकीकत क्या है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement