Advertisement

बैंगलोर: ATM में घुसकर महिला पर तान दिया तमंचा, पैसे नहीं देने पर तेजधार हथियार से गोदा

एक सनसनीखेज वारदात ने बैंगलोर को हिला कर रख दिया. एक महिला एटीएम से पैसे निकालने के लिए बूथ में घुसी तो एक बदमाश ने लूट लिया और धारदार हथियार से घायल कर दिया. इसके बाद हमलवार मौके से फरार हो गया.

एटीएम में महिला पर हमले का CCTV फुटेज एटीएम में महिला पर हमले का CCTV फुटेज
aajtak.in
  • बैंगलोर,
  • 20 नवंबर 2013,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

एक सनसनीखेज वारदात ने बैंगलोर को हिला कर रख दिया. एक महिला एटीएम से पैसे निकालने के लिए बूथ में घुसी तो एक बदमाश ने लूट लिया और धारदार हथियार से घायल कर दिया. इसके बाद हमलवार मौके से फरार हो गया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 38 साल की इस महिला का नाम ज्योति उदय है और वो कॉरपोरेशन बैंक में मैनेजर है. वारदात का खुलासा तब हुआ, जब करीब साढ़े तीन घंटे बाद उसे होश आया.

Advertisement

बीजीएस अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना है कि घायल महिला की हालत स्थिर है. उनके शरीर के दायें हिस्से ने काम करना बंद कर दिया है. फिर भी उन्हें रिकवरी में तीन से चार महीने लग जाएंगे. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी कंडीशन पर लगातार नजर रखी जा रही है.


सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग के अनुसार, एक महिला बैंगलोर के टाउन हॉल इलाके के एटीएम से पैसे निकालने के लिए पहुंची. समय सुबह के 7 बजकर 10 मिनट. तभी एटीएम केबिन में एक शख्स घुसा और शटर बंद कर दिया. महिला घबरा गई और भागने की कोशिश करने लगी. लेकिन उस शख्स महिला का रास्ता रोक लिया और एटीएम से पैसे निकालने का इशारा किया. महिला ने इसका विरोध किया.

इस बीच उस बदमाश ने अपने बैग से तमंचा निकाला और महिला को चुप रहने का इशारा किया. थोड़ी देर में बदमाश ने बैग से एक धारदार हथियार भी निकाल लिया और इशारे से महिला को पैसे निकालने को कहा. इसके बाद जैसे ही महिला ने विरोध करते हुए दरवाजे की ओर भागने की कोशिश की, बदमाश ने महिला को पकड़कर कोने में धकेल दिया और कुछ सेकंड्स तक कुछ बातें की.

Advertisement


थोड़ी देर बाद इस बदमाश ने धारदार हथियार से महिला पर वार करने शुरू कर दिए और कई वार किए. महिला निढाल होकर गिर पड़ी. बदमाश ने महिला के बैग से रुमाल जैसी कोई चीज निकाली और अपने हथियार साफ किए. हथियार को साफ करने के बाद उसे अपने बैग में रख लिया. इसके बाद वह फिर महिला की ओर मुड़ा और उसके बैग में एटीएम कार्ड और मोबाइल निकालकर अपने बैग में रख लिया. इस बदमाश ने फिर बड़े आराम से शटर उठाया और वहां से चला गया. इतना सब करने में उसे केवल 3 मिनट का वक्त लगा.


फिलहाल महिला अस्पताल में है और बैंगलोर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. लेकिन साइबर सिटी में दिनदहाड़े लूट की इस घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं. सबसे बड़ा सवाल ये कि हर एटीएम पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती होती है, तो इस एटीएम पर सुरक्षा गार्ड क्यों नहीं था. सवाल महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी खड़े हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement