Advertisement

अधिकारी का मांगा नंबर, महिला कर्मचारी ने कर दी बुजुर्ग की चप्पल से पिटाई, वीडियो वायरल

पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि वो अपना बिजली बिल ज्यादा आने पर सही कराने विद्युत विभाग के ऑफिस गए थे. जब इंतजार के बाद अधिकारी से मुलाकात नहीं हो सकी तो उन्होंने कैशियर से नंबर मांग लिया. इस बात पर महिला ने उनकी चप्पल से पिटाई कर दी.

महिला ने बुजुर्ग को चप्पल से मारा (Photo Aajtak) महिला ने बुजुर्ग को चप्पल से मारा (Photo Aajtak)
देवेन्द्र कुमार शर्मा
  • हापुड़,
  • 21 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

  • बिजली दफ्तर में मांग रहे थे एक अधिकारी का नंबर
  • महिला कर्मचारी ने कर दी बुजुर्ग की चप्पल से पिटाई

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में गढ़ तहसील क्षेत्र के एसडीओ ऑफिस में तैनात महिला कर्मचारी सुनीता यादव ने एक बुजुर्ग की पिटाई कर दी. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग अपना बिजली का बिल ठीक कराने के लिए बिजली दफ्तर गया था. जहां उसे इस संबंध में एक अधिकारी से मिलना था.

Advertisement

काफी इंतजार करने के बाद जब बुजुर्ग की मुलाकात अधिकारी से नहीं हो पाई तो उसने कैशियर से अधिकारी का नंबर मांगा. बस इस बात पर महिला कर्मचारी का पारा चढ़ गया और उसने सरेआम बुजुर्ग की चप्पलों से पिटाई कर दी.

महिला कर्मचारी ने की बुजुर्ग की चप्पल से पिटाई

वहीं दूसरी ओर महिला कर्मचारी ने बुजुर्ग पर आरोप लगाया है कि वो ऑफिस में शराब के नशे में आया था और महिला से बदतमीजी करने लगा. लेकिन इस महिला ने अपने अधिकारियों से इसकी शिकायत नहीं की और कानून हाथ में लेकर बुजुर्ग की चप्पल से पिटाई करनी शुरू कर दी. दफ्तर में महिला ने मास्क भी नहीं पहन रखा था.

पीड़ित बुजुर्ग भोपाल सिंह का इस मामले में कहना है कि वो बिजली विभाग में अधिकारी से मिलने गए थे. इंतजार करने के बाद जब उनसे मुलाकात नहीं हो पाई. तो उन्होंने कैशियर से अधिकारी का नंबर मांगा. इस बात पर महिला को गुस्सा आ गया. उसने पहले मुझे धमकाया फिर अपने कैबिन से निकलकर आईं और मुझे चप्पल से मारा.

Advertisement

महिला कर्मचारी छुट्टी पर गई

वहीं इस मामले में बिजली विभाग के एसडीओ हरि सिंह का कहना है कि यह मामला 16 जुलाई का है. इस मामले में जांच की जा रही है. इस घटना के बाद से महिला कर्मचारी छुट्टी पर चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement