
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक महिला को पुलिस के इमरजेंसी नंबर 911 पर कॉल करना महंगा पड़ा. 'एक्सट्रा ड्यूटी' के लिए एक पुलिसवाले की तलाश कर रही इस महिला को हवालात जाना पड़ा.
58 साल की मारिया मोंटेनेज-कोलोन एक विधवा है. इसने बीते शुक्रवार को इमरजेंसी नंबर पर दो बार कॉल किया. तकरीबन शाम छह बजे महिला ने पहली कॉल की और कहा कि वो अपने कॉर्वेट को वापस चाहती हूं. जब एक पुलिस अफसर उसके घर पहुंचा तो महिला ने खूब शराब पी रखी थी.
नशे में धुत महिला ने पुलिस अफसर से सेक्स की डिमांड कर डाली. इस पर पुलिस अफसर ने महिला को याद दिलाया कि उसने पुलिस से मदद के लिए इमरजेंसी नंबर पर कॉल किया था. उसने चेतावनी भी दी कि 911 का दुरुपयोग करने पर उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है.
हालांकि, करीब घंटे भर के भीतर ही महिला ने फिर से 911 पर कॉल किया और उस पुलिस अफसर के बारे में शिकायत की. महिला ने कहा कि उस पुलिस अफसर ने उसके साथ सोने से मना कर दिया, इस वजह से वो पुलिसवाले से गुस्सा है.
इसके बाद वो पुलिस अफसर फिर से दूसरे पुलिस अफसर के साथ महिला के घर पहुंचा और उसे गिरफ्तार कर लिया. महिला को 911 का दुरुपयोग करने के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया. 2013 से लेकर अब तक उसे पांच बार गिरफ्तार किया गया है.
aajtak.in