Advertisement

पहले ड्राइविंग के लिए महिला को हुई थी जेल, अब खुशी से लौटेगी देश

विरोध आंदोलन के दौरान कार चलाने का वीडियो यूट्यूब और फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद मनाल अल-शरीफ को नौ दिनों के लिये जेल भेजा गया था.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

सऊदी अरब के रूढ़ीवादी समाज में महिलाओं को गाड़ी चलाने का अधिकार दिलाने के लिए अभियान चलाने वाली एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने सिडनी से देश लौटने और कानूनी तौर पर गाड़ी चलाने वाली पहली महिला बनने का संकल्प लिया है.

वर्ष 2011 में चरम पर पहुंचे ‘‘वुमेन2ड्राइव’’ विरोध आंदोलन के दौरान कार चलाने का वीडियो यूट्यूब और फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद मनाल अल-शरीफ को नौ दिनों के लिये जेल भेजा गया था.

Advertisement

अब उन्होंने कहा है कि इस सप्ताह शाह सलमान के ऐतिहासिक फैसले में महिलाओं को अगले जून महीने से गाड़ी चलाने की इजाजत मिल गयी है और इस खबर से उनकी आंखें भर आयीं.

उन्होंने बताया, ‘‘जो खुशी मैं महसूस कर रही हूं, उसे मैं बयां नहीं कर सकती. यह वाकई में ऐतिहासिक दिन है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सच कहूं तो मैं रो पड़ी.’’

सऊदी अरब दुनिया में एकमात्र ऐसा देश था जहां महिलाओं के गाड़ी चलाने पर पाबंदी थी और इसे दुनिया में खाड़ी साम्राज्य में दमन के प्रतीक के तौर पर देखा जाता था. उन्होंने कहा, ‘‘मैं वापस (सऊदी अरब ) जाने वाली हूं, मैं गाड़ी चलाने वाली हूं. वो भी कानूनी तौर पर!’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी कार अब भी वहां है जिसे मैं चलाऊंगी. मैंने इसे किसी को देने से इनकार कर दिया था. मेरे परिवार ने इसे मेरे लिये रखा हुआ था. लेकिन इस बार मैं कानूनी तौर पर इसे चलाऊंगी.’’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement