Advertisement

दिल्ली में चलती ट्रेन में झपटमारी ने ली महिला की जान

स्टेशन से कुछ पहले ट्रेन की रफ्तार धीमी हुई तो पिंकी ट्रेन के गेट के पास आकर खड़ी हो गई. वह अगले ही पल होने वाले हादसे से बिल्कुल अनजान थी. पुल मिठाई तीस हजारी के बाद कुछ बदमाशों ने उनका पर्स लपकने की कोशिश की.

इसी इलाके में हुई वारदात इसी इलाके में हुई वारदात
अनुज मिश्रा/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

राजधानी दिल्ली में चलती ट्रेन में हुई झपटमारी ने एक महिला की जान ले ली. मृतका अपने बेटे के एडमिशन के लिए राजस्थान से दिल्ली आ रही थी. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

घटना रविवार सुबह 6 बजे की है. मृतका का नाम पिंकी बंसल था. पिंकी अपने बेटे गौरव के एडमिशन के सिलसिले में अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस से राजस्थान से दिल्ली आ रही थी. दोनों को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरना था.

Advertisement

स्टेशन से कुछ पहले ट्रेन की रफ्तार धीमी हुई तो पिंकी ट्रेन के गेट के पास आकर खड़ी हो गई. वह अगले ही पल होने वाले हादसे से बिल्कुल अनजान थी. पुल मिठाई तीस हजारी के बाद कुछ बदमाशों ने उनका पर्स लपकने की कोशिश की.

पिंकी ने पर्स नहीं छोड़ा. बदमाशों ने जोर लगाया तो पर्स तो उनके हत्थे आ गया लेकिन पिंकी भी चलती ट्रेन से असंतुलित होकर नीचे गिर गईं. गौरव ने अपनी मां को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह उन्हें गिरने से नहीं बचा पाया.

ट्रेन की चपेट में आने से पिंकी का एक हाथ और पैर कट गया. पिंकी को फौरन ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज से पहले ही उनकी मौत हो गई. जॉइंट सीपी अजय चौधरी ने बताया कि राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली पिंकी के पति जयपुर में बैंक में नौकरी करते हैं.

Advertisement

पुलिस घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से आरोपियों के बारे में पता लगा रही है. जॉइंट सीपी चौधरी ने पीड़ित परिवार को जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया. गौरतलब है कि पिंकी झपटमारों का कोई पहला शिकार नहीं हुईं हैं, इस इलाके में आए दिन झपटमार इसी तरह की वारदातों को अंजाम देते रहते हैं.

इससे पहले भी पिंकी की तरह कई लोग झपटमारों की वजह से हुए हादसों में अपनी जान गंवा बैठे हैं. जाहिर है, राजधानी में हो रही इस तरह की वारदातों से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लाजमी है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement