Advertisement

ट्रेन के टॉयलेट में महिला संग हुई अजब अनहोनी

इंदौर में ट्रेन के टॉयलेट में एक महिला के साथ अजब की अनहोनी हो गई. अनजाने में उसने ट्रेन के टॉयलेट में नवजात बच्चे को जन्म दे दिया. उसके बाद बच्चा टॉयलेट के छेद से फिसलकर रेल की पटरियों पर जा गिर गया. यहां उसकी मौत हो गई.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • इंदौर,
  • 05 जून 2015,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

इंदौर में ट्रेन के टॉयलेट में एक महिला के साथ अजब की अनहोनी हो गई. अनजाने में उसने ट्रेन के टॉयलेट में नवजात बच्चे को जन्म दे दिया. उसके बाद बच्चा टॉयलेट के छेद से फिसलकर रेल की पटरियों पर जा गिर गया. यहां उसकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, इंदौर से शुजालपुर जाने के लिए एक महिला अपने पति के साथ पेंचवेली एक्सप्रेस में सवार हुई. वह सात महीने की गर्भवती थी. रास्ते में उसको प्रसव पीड़ा हुई. लेकिन पेट दर्द समझकर वह ट्रेन के टॉयलेट में चली गई. वहां उसने शिशु को जन्म दे दिया.

जीआरपी के मुताबिक, प्रसव के बाद नवजात टॉयलेट के छेद से फिसलकर पटरियों पर जा गिरा. महिला के शोर मचाने पर उसके पति ने लोगों की मदद से बच्चे को पटरी से बाहर निकाला.

नवजात को इलाज के लिए महाराजा यशवंतराव अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां अस्पताल के एक डॉक्टर डॉ. शरद थोरा ने बताया कि इलाज के दौरान शिशु की मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement