Advertisement

10 घंटे में 100 बार छेड़छाड़ का वीडियो वायरल, अब महिला को मिल रही है रेप की धमकी

दुनियाभर में छेड़छाड़ की घटनाओं से महिलाएं बहुत परेशान हैं. न्यूयॉर्क में रहने वाली शोशना रॉबर्ट्स ने महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ और उत्पीड़न का रियलिटी चेक करने की ठानी.

शोशना रॉबर्ट्स शोशना रॉबर्ट्स
aajtak.in
  • न्यूयॉर्क,
  • 30 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

दुनियाभर में छेड़छाड़ की घटनाओं से महिलाएं बहुत परेशान हैं. न्यूयॉर्क में रहने वाली शोशना रॉबर्ट्स ने महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ और उत्पीड़न का रियलिटी चेक करने की ठानी. इस रियलिटी चेक पर शॉर्ट फिल्म '10 Hours of Walking in NYC as a Woman' बनाई और इसे इंटरनेट के जरिए शेयर किया. बौने शख्स को पकड़ने में निकली पुलिस की हवा, वीडियो वायरल

Advertisement

यूट्यूब पर इस वीडियो को 28 अक्टूबर को शेयर किया गया और इसे अभी तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वायरल हुए वीडियो को फेसबुक, ट्विटर के जरिए खूब शेयर किया जा रहा है.

शोशना और उनके ब्वॉयफ्रेंड ब्लिस ने 'होलाबैक' के लिए यह वीडियो बनाया है. होलाबैक सड़क पर होने वाली छेड़छाड़ को रोकने के लिए कैम्पेन चलाने वाली संस्था है. इस वीडियो के इंटरनेट पर पोस्ट होने के बाद होलाबैक ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सोशना को फेसबुक पर रेप की धमकियां मिल रही हैं.

खुफिया कैमरे से बनाई शॉर्ट फिल्म
शोशना ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खुफिया कैमरे की मदद से न्यूयॉर्क की सड़कों पर होने वाली छेड़छाड़ की घटना को रिकॉर्ड किया. उसके ब्वॉयफ्रेंड ने बैग में कैमरा छिपाया और अपनी गर्लफ्रेंड के आगे चलने लगा. शोशना ने करीब दस घंटे शहर की सड़कों पर बिताए. इस दौरान उसके पास से गुजरने वाले उसकी खूबसूरती, पहनावे आदि को लेकर कमेंट्स कर रहे थे. शोशना पर करीब 100 से ज्यादा अजनबी लोगों ने अभद्र फब्तियां भी कसीं. उन्होंने बताया कि उसने किसी भी कमेंट्स पर जवाब नहीं दिया.

Advertisement

होलाबैक के डायरेक्टर ने बताया कि इस वीडियो के बनाने की वजह न्यूयॉर्कर्स को अहसास दिलाना है कि महिलाओं के साथ सड़कों पर छेड़छाड़ अच्छी बात नहीं है. हमें इसे सहन नहीं करना चाहिए.

देखें पूरा वीडियोः

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement