Advertisement

देवर ने नवविवाहिता से किया बलात्कार, ससुरालवालों ने किया प्रताड़ित

महाराष्ट्र में एक वहशी देवर ने अपनी नई-नवेली भाभी से बलात्कार करके इस पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया. हद तो तब हो गई, जब पीड़िता की मदद करने की बजाए उसके ससुरालवालों ने उल्टे उसे ही प्रताड़ित किया.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 09 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

महाराष्ट्र में एक वहशी देवर ने अपनी नई-नवेली भाभी से बलात्कार करके इस पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया. हद तो तब हो गई, जब पीड़िता की मदद करने की बजाए उसके ससुरालवालों ने उल्टे उसे ही प्रताड़ित किया.

वारदात ठाणे जिले के भिवंडी में हुई, जहां 19 वर्षीय एक नवविवाहिता से उसके देवर ने बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म की यह घटना 1 जुलाई को हुई थी. भिवंडी टाउन थाने के पुलिस निरीक्षक आरएच सास्ते ने बताया कि चार लोगों- पीड़िता के ससुर रहमान शेख, देवर हसन रहमान शेख, उसकी पत्नी गौसिया और पीड़िता की ननद नसीम इस्तियाक को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़ित के पति रफीक रहमान को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की इस साल अप्रैल में रफीक के साथ शादी हुई थी. इसके बाद वह भिवंडी के नवी बस्ती इलाके में उनके घर में रहने चली गई. इसके बाद उसके ससुरालवाले उसे परेशान करने लगे और उसे प्रताड़ित किया गया.

पुलिस ने बताया कि गत 1 जुलाई को उसके देवर हसन ने घर पर उसका यौन उत्पीड़न किया. वारदात के बाद उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया. उन लोगों ने उसके मुंह में जहरीला पदार्थ डालकर उसे मारने की कोशिश भी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement