Advertisement

टिंडर पर फर्स्ट डेट के लिए लड़की को बुलाया, ले गया अंतिम संस्कार में

कुछ हफ्ते पहले लड़के का गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था, इसके बाद उसे अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में जाने के लिए किसी साथी की जरूरत थी.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

ट्विटर पर एक लड़की ने खुलासा किया है कि किस तरह टिंडर के जरिए एक शख्स ने उन्हें फर्स्ट डेट पर इन्वाइट किया और अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में ले गया. लड़के ने लड़की को ब्लैक ड्रेस में बुलाया था. लड़की को लगा था कि कुछ सरप्राइजिंग, रोमांटिक होने वाला है.

इंग्लैंड के लीड्स की रहने वाली एक महिला रचेल ने लड़की के बुरे डेट की दास्तान सुनाई है. हालांकि, उसके नाम का खुलासा नहीं किया है. लड़का अपनी दादी के अंतिम संस्कार में लड़की को ले गया. ट्विटर पर लड़की के 'बुरे डेट' की कहानी वायरल हो गई. लड़की से मिलने से पहले लड़के ने कहा था- ब्लैक ड्रेस पहनना और मैं तुम्हें सरप्राइज कर दूंगा.

Advertisement

अंतिम संस्कार के दौरान लड़के ने लड़की का हाथ पकड़ लिया था और लगातार रो रहा था. लड़की ने कहा कि मजबूरी में उन्हें एक अजनबी को लगातार सहारा देना पड़ा. अपनी कार से पिक करने के बाद लड़के ने फर्स्ट अंतिम संस्कार वाली जगह गाड़ी रोकी तो लड़की को लगा कि शायद पेट्रोल खत्म हो गया है. लेकिन तुरंत ही उसे असलियत का अंदाजा हो गया.  

कुछ हफ्ते पहले लड़के का गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था, इसके बाद उसे इस मौके के लिए किसी साथी की जरूरत थी. लड़के ने यह भी स्वीकार किया कि अगर उसने पहले बता दिया होता तो लड़की मिलने नहीं आती. लड़की ने कहा कि अंतिम संस्कार की जगह पर उन्हें Uber बुलाना अजीब लगा, इसलिए वह रुकी रही. बाद में लड़का लड़की को घर भी ले गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement