
शादी के साथ-साथ आजकल तलाक के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. बदलते जमाने के साथ-साथ लोग जिंदगी को खुल कर जीना चाहते हैं और इसके लिए किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहते हैं. जहां कुछ लोग तलाक के बाद आगे जिंदगी में खुशी-खुशी आगे बढ़ जाते हैं वहीं कुछ लोग घबराहट में या जल्दबाजी में तलाक ले लेते हैं जिसे लेकर उन्हें हमेशा अफसोस होता है.
चीन की एक महिला ने अपनी शादी से लेकर तलाक तक की जो कहानी सुनाई है वो कई लोगों के लिए सबक हो सकती है. 32 साल की जिआयु ने बताया कि वो दो साल पहले अपने पति से मिली थी. जिआयु ने लिखा, 'हम पहली बार कॉलेज में मिले थे और उसके बाद हम एक ही कंपनी में काम भी करते लगे. धीरे-धीरे हम दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. हम एक छोटे से घर में शिफ्ट हो गए. उस वक्त हमारे पास बहुत पैसे नहीं होते थे लेकिन मुझे याद है कि वो मुझे कुछ भी दिलाने के लिए हमेशा तैयार रहता था. एक बार मुझे हैंडबैग दिलवाने के लिए उसने खाना नहीं खाकर पैसे बचाए थे.'
ये भी पढ़ें: कैसे पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं लड़कियां?
जिआयु एक बिगड़ी हुई शहजादी की तरह थी और उसका ब्वॉयफ्रेंड उसके सारे नखरे उठाता था. जिआयु पूरी जिंदगी ऐसे ही बिताना चाहती थी और जल्दी ही दोनों ने शादी कर ली. जिआयु को कुछ दिनों के लिए बच्चे नहीं चाहिए थे. परिवार का अकेला बच्चा होने के बावजूद भी जिआयु का पति उसकी इस बात से सहमत हो गया.
जैसे-जैसे जिआयु की सारी जरूरतें पूरी होती जा रहीं थी वो वैसे-वैसे और स्वार्थी होती जा रही थी. जिआयु अपने पति की भावनाओं को नजरअंदाज करती जा रही थी. इस रिश्ते में किसी भी बात पर आखिरी फैसला सिर्फ जिआयु का ही होता था. आखिरकार उसके पति के सब्र का बांध टूट गया और दोनों ने तलाक ले लिया. इसके लिए भी जिआयु के पति ने ही उससे माफी मांगी और कहा कि वो एक अच्छा पति नहीं बन पाया और इसके लिए वो शर्मिंदा है.
ये भी पढ़ें: कैसे जानें क्रश के मन में छिपी फीलिंग्स? अपनाएं ये तरकीब
तलाक के बाद भी जिआयु को उम्मीद थी कि उसका पति लौटकर उसके पास आएगा. लेकिन दो साल बीत गए और उसने कभी भी जिआयु को कॉल नहीं किया. आखिरकार जिआयु को अपने पति की अहमियत का एहसास हुआ. उसे समझ आ गया था अब दोनों की कहानी खत्म हो चुकी है.
एक दिन जिआयु एक ब्लाइंड डेट पर गई थी लेकिन वो डेट इतनी बुरी थी कि वो उसे छोड़कर अपने दोस्त की पार्टी में चली गई. जिआयु ने कहा, 'उस वक्त मुझे अपने पति की बहुत याद आई. वो मेरा बहुत ख्याल रखता था और मुझसे हमेशा प्यार से बोलता था. मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि मेरे आंसू बह रहे थे कि तभी एक शख्स ने सामने की कुर्सी हटाकर मुझे टिश्यू पेपर पकड़ाया. जैसे ही मैंने ऊपर देखा, मैं चौंक गई. वो मेरा पति था जो मेज के दूसरी तरफ बैठा हुआ था.'
ये भी पढ़ें: पार्टनर की टांग-खिंचाई करने से रिश्ता होता है मजबूत
जिआयु ने लिखा, 'तलाक के दो साल बाद उसे सामने देखकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मैं उसका हाथ पकड़ कर पूछना चाहती थी कि क्या हम फिर से साथ आ सकते हैं? उसे पार्टी में अकेले देखकर मेरे दिल में फिर से उम्मीदें जगने लगीं. मैं ये सब सोच ही रही थी तभी, उसका फोन बजा. उसने फोन पर कहा कि मैं एक मिनट में तुमसे मिलता हूं. वो मेरी तरफ देखकर मुस्कुराया और मुझसे कहा कि उसे जाना होगा. वो दरवाजे के बाहर गया, जहां एक खूबसूरत महिला उसका इंतजार कर रही थी और उन दोनों ने एक दूसरे को किस किया.'
उसे दूसरी महिला के साथ प्यार में देखकर जिआयु का दिल डूब गया. उसे एहसास हुआ कि आखिर उसने क्या खो दिया है. जिआयु ने स्वीकार किया कि उसने अपने पति की कभी कद्र नहीं की और उसके जाने के बाद उसकी कमी को महसूस करती है.
ये भी पढ़ें: शादी के बाद संबंधों में बरकरार रखना है रोमांच तो करें ये काम
अंत में जिआयु ने लिखा, 'तलाक के बाद मैं कई लोगों के साथ डेट पर गई हूं लेकिन उनमें से कोई भी अब तक मेरे एक्स हसबैंड की तरह अच्छा आदमी नहीं मिला. मैं जितना सोचती हूं उतना ही ज्यादा मुझे महसूस होता है कि मेरा पूर्व पति ही मेरे जीवन का सबसे अच्छा आदमी है जो मुझे मिला था.'