Advertisement

दिल्लीः अज्ञात बदमाशों ने महिला को मार दी गोली

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक महिला को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. गोली महिला की पीठ पर दाहिनी तरफ लगी. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और महिला को उत्तम नगर के तारक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक महिला को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. गोली महिला की पीठ पर दाहिनी तरफ लगी. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और महिला को उत्तम नगर के तारक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.

नजफगढ़ इलाके में उस वक्त सनसनी फ़ैल गई, जब सांई मंदिर के पास से गुजर रही एक 26 साल की महिला को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. पीड़ित महिला का नाम मेघा है. वह नजफगढ़ में ही अपनी मां, भाई और एक सात साल की बच्ची के साथ रहती है.

Advertisement

वारदात के वक्त वह बाजार से शॉपिंग करके घर वापस आ रही थी. तभी पीछे से बाइक पर आए बदमाशों ने उस पर गोली चला दी. गोली मेघा की पीठ में दाहिनी तरफ जा लगी. मेघा को फौरन उत्तम नगर के तारक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.

मेघा के परिवार का आरोप है इस हमले के पीछे उसके पति का हाथ है. दरअसल, मेघा कि शादी लगभग 8 साल पहले नजफगढ़ में ही रहने वाले प्रदीप सोलंकी के साथ हुई थी. जो किसी मामले में आरोपी होने की वजह से जेल में बंद है. मगर मेघा की सास और ससुराल वाले उसे परेशान करते हैं.

उन्होंने मेघा को घर से निकाल दिया था. तभी से वह अपने मायके में रह रही है. इसी बीच उसके पति प्रदीप ने उसे और उसकी मां को धमकी दी थी. वह अपनी बेटी को मांग रहा है. लेकिन मेघा अपने बेटी को प्रदीप और उसके परिवार को नहीं देना चाहती थी.

Advertisement

फिलहाल नजफगढ़ थाना पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement