Advertisement

डायन बताकर महिला का सिर किया धड़ से अलग

मुख्यमंत्री शि‍वराज सिंह चौहान से लेकर केंद्र की सरकार हर उस मौके पर मध्य प्रदेश का उदाहरण देती है, जहां विकास और बदलाव की बात आती है. बताया जाता है कि 10 वर्षों में मध्य प्रदेश ने सामाजिक स्तर से लेकर आर्थि‍क स्तर तक हर जगह तरक्की की है. लेकिन शिवराज के इसी मध्य प्रदेश की एक तस्वीर बुधवार को सेंधवा से आई है. यहां एक औरत को डायन बताकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • सेंधवा,
  • 11 जून 2015,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

मुख्यमंत्री शि‍वराज सिंह चौहान से लेकर केंद्र की सरकार हर उस मौके पर मध्य प्रदेश का उदाहरण देती है, जहां विकास और बदलाव की बात आती है. बताया जाता है कि 10 वर्षों में मध्य प्रदेश ने सामाजिक स्तर से लेकर आर्थि‍क स्तर तक हर जगह तरक्की की है. लेकिन शिवराज के इसी मध्य प्रदेश की एक तस्वीर बुधवार को सेंधवा से आई है. यहां एक औरत को डायन बताकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया.

Advertisement

यह सब सुनने में जितना आश्चर्यचकित करता है, असल में यह खूनी खेल उससे कहीं अधिक भयानक है. यह दुखद है कि जो देश मौजूदा वक्त में अपनी योग क्षमता पर इतरा रहा है और म्यांमार से लेकर कश्मीर तक अपनी दिलेरी के किस्से बखान कर रहा है, उस देश की एक काली सच्चाई सेंधवा या ऐसे ही गांव हैं.

जानकारी के मुताबिक, सेंधवा की इस सनसनीखेज घटना में खुद को इंसान कहने वाले एक शख्स ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दी और गांव की ही एक महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया. यही नहीं, इसके बाद उसने एक अन्य महिला पर भी हमला किया, जिसकी हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है.

क्या हुआ और कैसे हुआ
बताया जाता है कि मंगलवार को आरोपी भीमा घायल महिला टेटली बाई के घर उसे धमकाने पंहुचता है. वह महिला पर आरोप लगाता है कि वह डायन है. महिला का परिवार विरोध करता है तो पंचायत बुलाई जाती है. शाम को बैठी पंचायत में भीमा एक बार फिर कहता है कि गांव की तीन महिलाएं डायन हैं . सुबूत मांगने पर भीमा कहता है कि वह बुधवार दोपहर में यह साबित कर देगा. पंचायत भंग हो जाती है, जबकि बुधवार सुबह-सुबह आरोपी तीन में से एक महिला का सिर धड़ से अलग कर कत्ल कर देता है.

Advertisement

अंधविश्वास और अक्ल से पैदल हो चुके आरोपी का वहशीपन इतने पर ही शांत नहीं होता. एक महिला की हत्या के बाद वह दूसरी महिला पर भी वार करता है और उसे गंभीर रूप से घायल कर देता है. इस घटना के थोड़ी ही देर बाद गांव में खबर फैलती है, लेकिन इससे पहले की कोई कुछ कर पाता आरोपी मौके से फरार हो जाता है.

एसडीओपी मानसिंह ठाकुर बताते हैं कि खबर मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंची, लेकिन आरोपी फरार हो चुका था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement