Advertisement

महिला सांसदों ने मनाया महिला दिवस, लोकसभा स्पीकर के घर पर मनाया जश्न

गुरुवार को संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग शुरु हुआ. पहले दिन की शाम महिला सांसदों के स्नेह मिलन की रंगत में रंगी नजर आई.

फाइल फोटो फाइल फोटो
रीमा पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST

गुरुवार को संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग शुरु हुआ. पहले दिन की शाम महिला सांसदों के स्नेह मिलन की रंगत में रंगी नजर आई.

देश की महिला सांसदों ने गीत, संगीत, कविताओं, नृत्य प्रस्तुतियों और स्वाद की लज्जत के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित स्नेह मिलन का मजा लिया. ये आयोजन सिर्फ महिलाओं के लिए था. इसमें मेजबान से लेकर मेहमान और सूत्रधार से लेकर मंच के सितारों तक हर भूमिका में महिला सांसद ही नजर आईं.

Advertisement

दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के सरकारी निवास पर गुरुवार शाम महिला सांसदों के लिए संगीत और स्वाद की खास शाम का आयोजन किया गया. इसका न्यौता लोकसभा और राज्य सभा की सभी महिला सांसदों को भेजा गया.

सांस्कृतिक संध्या के इस आयोजन में सूत्रधार की भूमिका बीजेपी की युवा महिला सांसद पूनम महाजन और कांग्रेस की सुष्मिता देव ने निभाई. कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर लोकगीतों तक हर रंग नजर आया. आंध्रप्रदेश की सांसद गीता कोथापल्ली ने फिल्म सदमा के गीत 'सुरमई अंखियों में..' को गाकर माहौल बनाया. असम से देश की वरिष्ठ महिला सांसद बिजया चक्रवर्ती ने शायरी और सांसद अंजू बाला के गीत ने बांधा. अंत में गुजरात की महिला सांसद जयश्रीबेन पटेल, दर्शना जरदोश, भारती धीरूभाई श्याल गरबा नृत्य ने सुर और ताल से माहौल को खुशनुमा बनाया.

Advertisement

खानपान के लिए मशहूर इंदौरी सराफा बाजार के चटपटे स्वाद भी महिला सांसदों के लिए जुटाए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement