Advertisement

दिल्‍ली सरकार बनाएगी महिला सुरक्षा दल, 1 महीने चलेगा पायलट प्रोजेक्ट

महिला सुरक्षा दल को लेकर DCW अगले 1 से डेढ़ महीने में पायलट प्रोजेक्ट चलाएगी। महिला सुरक्षा दल के लिए वॉलेंटियर तैयार किए जाएंगे. एक कैबिनेट नोट भी तैयार हो रहा है, ताकि महिला सुरक्षा दल के गठन पर विस्तार से बताया जा सके.

दिल्‍ली सरकार महिला सुरक्षा दल का गठन करेगी दिल्‍ली सरकार महिला सुरक्षा दल का गठन करेगी
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

दिल्ली सरकार ने एलान किया है कि दिल्ली में बढ़ रहे महिला अपराध के मद्देनजर दिल्ली महिला आयोग के साथ मिलकर जल्द महिला सुरक्षा दल का गठन किया जाएगा. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ प्रेस वार्ता में कहा कि स्वाति मलीवाल महिला सुरक्षा मुद्दे पर लड़ाई लड़ रही हैं, दिल्ली में अवैध शराब की कई दुकानें भी स्वाति मलीवाल ने पकड़ी हैं. सिसोदिया ने एलान किया कि दिल्ली में जहां-जहां अवैध शराब का धंधा चल रहा है, वहां सघन छापेमारी शुरू कर रहे हैं.

Advertisement

महिला सुरक्षा दल का चलेगा पायलट प्रोजेक्‍ट

महिला सुरक्षा दल को लेकर DCW अगले 1 से डेढ़ महीने में पायलट प्रोजेक्ट चलाएगी। महिला सुरक्षा दल के लिए वॉलेंटियर तैयार किए जाएंगे. एक कैबिनेट नोट भी तैयार हो रहा है, ताकि महिला सुरक्षा दल के गठन पर विस्तार से बताया जा सके.

दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा- दिल्ली में पिछले 11 दिनों में 3 लड़कियों के साथ रेप हुए हैं. हम लगातार केंद्र से अपील कर रहे हैं कि एक कमिटी बनाई जाए. पिछले 11 दिनों से मैं घर नही गयी हूं, हम रातभर दिल्ली में घूम रहे हैं. मैं लगातार 11 दिन से सत्याग्रह कर रही हूं. अब एक आंदोलन के तौर पर काम करूंगी.

स्वाति ने कहा- महिला सुरक्षा दल बनाया जाना बहुत जरूरी है. इलाके की महिलाओं को जागरूक किया जाएगा. वहां के लोगों के सहयोग से पुलिस को अवैध शराब की बिक्री के बारे में जानकारी दी जाएगी.

Advertisement

पुलिस की मिलीभगत से बिक रही अवैध शराब

DCW प्रमुख ने कहा- दिल्ली में कई जगह पुलिस की मिलीभगत से शराब बिक रही है. हम इसकी मांग कमिश्नर से भी उठाएंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस की मिलीभगत के बिना इस तरह से अवैध रूप से शराब नहीं बेची जा सकती. इस मुद्दे पर जल्द ही पुलिस कमिश्नर को भी जानकारी दी जाएगी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement