Advertisement

30 के पार प्रेग्नेंसी, हो सकती हैं ये समस्याएं

बढ़ती उम्र के साथ ही गर्भवती होने और बच्चे को जन्म देने से जुड़ी कई समस्याएं हो जाती हैं, जिसमें मां और बच्चे, दोनों के लिए ही खतरा होता है.

गर्भावस्था में तब हो सकती है दिक्कत गर्भावस्था में तब हो सकती है दिक्कत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

वक्त काफी बदल गया है. एक समय हुआ करता था जब लड़कियों की शादी 25 पार करने से पहले ही कर दी जाती थी लेकिन आज प्राथमिकताएं बदल गई हैं. अब तो ज्यादातर लड़कियां 30 पार होने के बाद शादी के बारे में सोचना शुरू करती हैं. अब उनकी प्राथमिकता शादी करना नहीं बल्क‍ि खुद का करियर बनाना हो गया है. 30 साल की उम्र तक वे शादी करती हैं और उसके दो से तीन साल बाद ही कहीं अपनी फैमिली प्लान करना शुरू करती हैं.

Advertisement

 इसी के साथ यह जानना जरूरी है कि बढ़ती उम्र के साथ ही गर्भवती होने और बच्चे को जन्म देने से जुड़ी कई समस्याएं हो जाती हैं, जिसमें मां और बच्चे, दोनों के लिए ही खतरा होता है.

हालांकि आईवीएफ और सरोगेसी जैसे विकल्प भी काफी प्रचलित हो रहे हैं लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि इनके सफल होने की गुंजाइश शत-प्रतिशत नहीं होती. तो जानें कि 35 के बाद मां बनने पर महिलाओं को इन समस्याओं से गुजरना पड़ता है:

1. 35 के बाद होने वाली ज्यादातर डिलीवरी सर्जरी से ही होती है. ऐसी स्थिति में नॉर्मल डिलीवरी होने के चासेंज बहुत कम रहते हैं. अगर आपकी उम्र 35 पार है और आप मां बनना चाहती हैं तो पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.

2. 35 वर्ष के बाद गर्भ धारण करने वाली महिलाओं में भ्रूण का विकास सामान्य नहीं हो पाता. या तो वह बहुत छोटा होता है या बहुत बड़ा. इस वजह से जन्म लेने वाले बच्चे में भी विकार हो सकता है. यह स्थिति मां के लिए भी सही नहीं है.

Advertisement

3. 35 के बाद गर्भ धारण करने वाली महिलाओं में उच्च रक्तचाप की समस्या होने की आशंका काफी बढ़ जाती है. हाई ब्लड प्रेशर की स्थिति न तो मां के लिए अच्छी है और न ही बच्चे के लिए.

4. उम्र के प्रभाव के चलते मधुमेह होने का खतरा भी बढ़ जाता है. मधुमेह की स्थिति बहुत खतरनाक साबित हो सकती है और खासतौर पर अगर बच्चे का जन्म सर्जरी से होता है तो यह जानलेवा भी हो सकता है.

5. 35 के बाद गर्भ धारण करना काफी मुश्क‍िल हो जाता है लेकिन उससे भी बुरा यह है कि उम्र के इस पड़ाव के बाद गर्भ धारण करने पर गर्भपात होने की आशंका बहुत अधिक बढ़ जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement