Advertisement

ये हैं महिलाओं के लिए 6 जरूरी स्मार्टफोन ऐप्स

आज उन ऐप्स के बारे में जानें, जो महिलाओं के स्‍मार्टफोन में जरूर होने चाहिए.

 महिलाओं के लिए 6 जरूरी स्मार्टफोन ऐप्स महिलाओं के लिए 6 जरूरी स्मार्टफोन ऐप्स
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

आज हम आपको महिलाओं के लिए काम आने वाले उन 6 ऐप्स की जानकारी दे रहें हैं, जो उनके स्मार्टफोन्स में जरूर होने चाहिए-

My SafetiPin:
ये महिलाओं की निजी सुरक्षा के लिए जरूरी ऐप है जो GPS ट्रैकिंग, इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर, डायरेक्शन फॉर सेफ्टी रूट जैसे फीचर के साथ आता है. इससे यदि आप अनसेफ लोकेशन मार्क करें तो ये चेक कर लेगा, साथ ही आप अपने परिवार वाले और दोस्तों को आपको ट्रैक करने के लिए अलर्ट भी भेज सकते हैं.

Advertisement

Medisafe Meds & Pill Reminder:
हो सकता है कभी-कभी आप समय पर जरूरी दवाई लेना भूल जातें हों, कभी आप बर्थ कंट्रोल पिल्स लेना ही भूल जाएं. समय पर दवाई ना लेने का मतलब है अनजान खतरे को बुलावा देना. इसी को ध्यान में रखकर ये ऐप तैयार किया गया है. ये आपके साथ रहकर आपके बल्ड प्रेशर, ग्लूकोश और शरीर की बाकी गतिविधियों पर नजर रखता है और समय पर दवाई, सप्लिमेंट और विटामिन लेने के लिए याद दिलाता रहता है.

पहले जैसा नहीं रहा गूगल ट्रांसलेट, अब करेगा पूरे वाक्य का अनुवाद

Circle of 6:
ये एक खास तरह का सुरक्षा ऐप है जिसमें आप अपने 6 सबसे खास दोस्तों को सर्किल में ऐड कर सकते हैं. जब आप अपने आसपास खतरा महसूस करें तब आप इस ऐप की मदद से अपने सर्किल में अपने करेंट लोकेशन के साथ एक प्री-प्रोग्राम्ड मैसेज भेज सकते हैं. इसके अलावा आप दो प्री-प्रोगाम्ड लोकल इमरजेंसी नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं.

Advertisement

Cab4me:
ये ऐप गूगल मैप बेस्ड है जो खतरे के वक्त चलते हुए भी आपके लिए कैब खोज कर देता है. ये ऐप जरूरत के वक्त आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इसे एक्सेस करने पर ये आपका लोकेशन को ट्रैक करता है और आपके आसपास मौजूद सारी कंपनियों के कैब को आपको दिखाने लगता है.

1.13 लाख का Nokia 3310, क्या खास है इसमें

Stylebook:
मेरे ख्याल से इस ऐप में लड़कियों के सबसे मुश्किल प्रश्न 'मैं आज क्या पहनूं मेरे पास तो ढंग के कपड़े ही नहीं है ' का जवाब है. अगर आपको भी ऐसा कभी महसूस हो कि किसी बड़े फंक्शन या बड़ी पार्टी में जाने के लिए हजार कपड़े होने के बावजूद आपके पास पहनने के लिए कुछ भी नहीं है, तो इस ऐप में आप तस्वीरों के जरिए अपने कपड़ों को पसंद और साइज के हिसाब से अरेंज कर सकते हैं.

Period Tracker:
ये ऐप महिलाओं के मेंस्ट्रुअल साइकल को पिरियड कैलेंडर के हिसाब से ट्रैक करता है ताकि जो महिलाएं प्रेंगनेंट होना चाहती हैं या प्रेंसनेंसी को रोकना चाहतीं हैं वो इससे मदद ले सकें. ये ऐप आपके अनियमित पिरियड होने की भी जानकारी देता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement