Advertisement

वर्ल्ड कप 2015: इंडियन टीम की सेमीफाइनल में एंट्री पर बॉलीवुड ने दी बधाई

आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के क्वार्टर फाइनल मैच में बांग्लादेश पर भारत की जीत के साथ ही भारतीय टीम को बधाई देने के लिए बॉलीवुड की जानी-मानी हास्तियों का तांता लग गया.

Arjun Rampal, Akshay Kumar and Sushant Singh  Rajput Arjun Rampal, Akshay Kumar and Sushant Singh Rajput
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के क्वार्टर फाइनल मैच में बांग्लादेश पर भारत की जीत के साथ ही टीम इंडिया को बधाई देने के लिए बॉलीवुड की जानी-मानी हास्तियों का तांता लग गया.

ऋषि कपूर, अक्षय कुमार और सुशांत सिंह राजपूत जैसे स्टार्स ने सोशल साइट के जरिए भारत की जीत का जश्न मनाया.

भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर गुरुवार को हुए क्वार्टर फाइनल मैच में बांग्लादेश को 109 रनों से हराकर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली. ऋषि कपूर ने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई देते हुए  लिखा, 'यो! भारत की लगातार सातवीं जीत. 

Advertisement

अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, 'भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. कमाल का कैच था और कमाल का मैच था. भारतीय टीम को लगातार सातवीं जीत की बधाई'.


Team India bowl their way into the semi-finals! What a catch and what a match! Congrats on the 7th consecutive win! #INDvsBAN

अनुपम खेर ने लिखा, 'जीत जाएंगे हम तू अगर संग है.. भारतीय टीम को एक और शानदार जीत की बधाई. जय हो.'

 

 

बमन ईरानी ने ट्वीट किया, 'वे एक टीम की तरह दिखाई दिए. भारतीय टीम हमें खुशी देने के लिए धन्यवाद'.

 

इमरान हाशमी ने लिखा, 'भारतीय टीम 109 रनों से जीत गई..कमाल की जीत रही..'

 

अर्जुन रामपाल ने कहा, 'शानदार भारतीय टीम. चैंम्पियन टीम ने एक और हरफनमौला प्रदर्शन किया. साल के सबसे बड़े जश्न में अब सिर्फ दो मैच रह गए हैं.'

Advertisement

 

Superbbbb India an all round performance by the champions. Just two more games for the biggest party of the year. #wewontgiveitback

महेन्द्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म में धोनी का किरदार अदा करने जा रहे सुशांत सिंह राजपूत ने भी इंडियन टीम को इस जीत पर बधाई देते हुए ट्वीट किया.

 

 

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement