Advertisement

CWC 15: वेस्टइंडीज के 'करो या मरो' मुकाबले में बाहर बैठ सकते हैं क्रिस गेल

वेस्टइंडीज को अपने आखिरी पूल मैच से पहले बड़ा झटका लग सकता है. टीम के आतिशी बल्लेबाज क्रिस गेल पीठ के दर्द से परेशान हैं और उनका रविवार को होने वाले मैच में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है.

Chris Gayle Chris Gayle
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

वेस्टइंडीज को अपने आखिरी पूल मैच से पहले बड़ा झटका लग सकता है. टीम के आतिशी बल्लेबाज क्रिस गेल पीठ के दर्द से परेशान हैं और उनका रविवार को होने वाले मैच में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है.

वेस्टइंडीज अभी तक 5 मैचों में से केवल दो में जीत दर्ज कर पाया है और उसके लिए यूएई के खिलाफ मैच करो या मरो जैसा है. उसे इस मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. गेल ने बुधवार को टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में भाग लेने के बजाय होटल में रेस्ट किया.

Advertisement

न्यूजीलैंड के अखबारों में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट विलियम्स ने उम्मीद जताई है कि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज मैच तक फिट हो जाएगा. विलियम्स ने कहा, 'हम चाहते हैं कि वह हर मैच खेले. हमें उसकी बेहतर देखरेख करनी होगी. हमारे लिए यह करो या मरो वाला मैच है. हमारा भाग्य अब हमारे हाथ में है. जब हमारा दिन होता है तो हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं.'

कीवी के खिलाफ मुर्तजा का खेलना संदिग्ध
बांग्लादेश के कप्तान मशरेफ मुर्तजा के गले में खराश और पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच में उनका खेलना संदिग्ध है. मुर्तजा ने गुरुवार को प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया है. टीम के कोच चंडिका हतुरूसिंघे ने कहा, 'उनके गले में खराश है लेकिन वह खेलेंगे या नहीं इसके बारे में मैच से पहले ही फैसला किया जाएगा.' यह 31 वर्षीय खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव से भी परेशान था.

Advertisement

इस मैच में बांग्लादेश ने निर्धारित समय में दो ओवर कम किए थे और ऐसे में मुर्तजा पर एक मैच के लिए बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है. बांग्लादेश पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुका है. अगर मुर्तजा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हैं और फिर से उनकी टीम निर्धारित समय में पूरे ओवर नहीं कर पाती है तो बांग्लादेशी कप्तान को अंतिम आठ के मुकाबले में बाहर बैठना पड़ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement