Advertisement

फाइनल में फ्रांस से हारकर बोले क्रोएशियाई कप्तान- जश्न तो मनाएंगे

मोड्रिक ने कहा, ‘हमने जो किया उस पर हमें गर्व है, लेकिन फाइनल में हारने का थोड़ा दुख है.’

रूस के राष्ट्रपति पुतिन से अवॉर्ड लेते मोड्रिक रूस के राष्ट्रपति पुतिन से अवॉर्ड लेते मोड्रिक
विश्व मोहन मिश्र
  • मॉस्को,
  • 16 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

क्रोएशिया के कप्तान लुका मोड्रिक ने विश्व कप फाइनल में फ्रांस के खिलाफ 2-4 की हार के बाद कहा कि विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए गोल्डन बॉल पुरस्कार दिया जाना उनके लिए ‘खट्टा-मीठा’ पल है.

FIFA World CUP: हैरी केन को मिला गोल्डन बूट का अवॉर्ड

रियल मैड्रिड के मिडफील्डर मोड्रिक ने कहा, ‘बेशक यह सम्मान मिलना मुझे पसंद है और उन्हें धन्यवाद, जिन्होंने मुझे चुना. लेकिन... यह साफ है कि मैं विश्व कप जीतना पसंद करता.’

Advertisement

गोल्डन बॉल विजेता मोड्रिक और 'यंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' फ्रांस के एम्बाप्पे

उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं हुआ और अब हम आराम करेंगे और आगामी दिनों में इसका जश्न मनाएंगे क्योंकि अब भी यह क्रोएशिया के लिए बहुत बड़ी चीज है, लेकिन फिलहाल अहसास खट्टा-मीठा है.’

मोड्रिक ने कहा, ‘हमने जो किया उस पर हमें गर्व है, लेकिन फाइनल में हारने का थोड़ा दुख है.’

फाइनल से पहले क्रोएशिया के तीनों नॉकआउट मैच अतिरिक्त समय में खिंच थे और खिताबी मुकाबले में पहले हाफ में दबदबा बनाने के बावजूद टीम दुर्भाग्यशाली थी कि मध्यांतर तक 1-2 से पीछे थी. इसमें मारियो मांडजुकिच के आत्मघाती गोल और विवादास्पद पेनल्टी पर एंटोनी ग्रीजमैन के गोल की भूमिका रही.

संघर्षों से उबर विश्वकप फुटबॉल में ऐसे छा गया छोटा सा देश क्रोएशिया

विश्व कप में पिछले 68 साल में क्रोएशिया फाइनल में जगह बनाने वाला सबसे छोटा देश है, जिसकी जनसंख्या 40 लाख से कुछ अधिक है. मोड्रिक ने कहा, ‘हालांकि मुझे लगता है कि हम अधिक के हकदार थे, लेकिन हम कुछ नहीं बदल सकते.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हम सिर्फ उस पर गर्व कर सकते हैं, जो हमने किया. हमने कभी हार नहीं मानी और अंत तक चुनौती पेश की.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement